ad

Thursday, February 16, 2023

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलेड़ा के विद्यार्थियों को दी साइबर अपराध की जानकारी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 राजकीय उच्च मा ध्यमिक विद्यालय उलेड़ा के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्णदत्त शर्मा ने की। ऑनलाइन कार्य की विशेषज्ञ ऋचा जैन ने बालकों को बताया कि वर्तमान युग इंटरनेट का युग है जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है अपराधी भी वैसे वैसे ठगी के नये-नये तरीके इस्तेमाल करने लगे है। साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी गई। 
व्याख्याता रमेश चंद चौपदार ने एवं शारीरिक शिक्षक भंवरलाल मोटसर ने मोबाइल के उपयोग ने बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ अध्यापक राजेश गोयल ने ऑनलाइन खरीद में होने वाली ठगी के बारे में एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने के बारे में बताया। कार्यक्रम प्रभारी एवं संचालक नीलम माथूर ने अंत में सभी का आभार जताया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...