ad

Thursday, February 16, 2023

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उलेड़ा के विद्यार्थियों को दी साइबर अपराध की जानकारी

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 राजकीय उच्च मा ध्यमिक विद्यालय उलेड़ा के विद्यार्थियों को साइबर अपराध के बारे में जानकारी दी, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य कृष्णदत्त शर्मा ने की। ऑनलाइन कार्य की विशेषज्ञ ऋचा जैन ने बालकों को बताया कि वर्तमान युग इंटरनेट का युग है जैसे-जैसे इंटरनेट का इस्तेमाल बढ़ा है अपराधी भी वैसे वैसे ठगी के नये-नये तरीके इस्तेमाल करने लगे है। साइबर क्राइम से कैसे बचा जाए इसकी जानकारी दी गई। 
व्याख्याता रमेश चंद चौपदार ने एवं शारीरिक शिक्षक भंवरलाल मोटसर ने मोबाइल के उपयोग ने बरती जाने वाली सावधानी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वरिष्ठ अध्यापक राजेश गोयल ने ऑनलाइन खरीद में होने वाली ठगी के बारे में एवं सोशल मीडिया का उपयोग सावधानीपूर्वक करने के बारे में बताया। कार्यक्रम प्रभारी एवं संचालक नीलम माथूर ने अंत में सभी का आभार जताया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...