बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड )बूंदी द्वारा गैर सरकारी संगठनों(NGO) के प्रतिनिधियों के साथ एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होटल टीएफसी पर आयोजित हुआ
जिस में अध्यक्षता घनश्याम मीणा (अग्रणी बैंक प्रबंधक बूंदी )विशिष्ट अतिथि नरेंद्र कुमार सेन डायरेक्टर (बी एस वी एस बूंदी )वं हेमराज बेरवा( जिला प्रबंधक राजिविका )रहे।
उक्त कार्यक्रम में राजकुमार (जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बूंदी )ने जिले में कार्यरत गैर सरकारी संगठनो के प्रतिभागी सदस्यों को नाबार्ड द्वारा संचालित एव प्रायोजित कार्यक्रमों पर विस्तृत जानकारियां देते हुए बताया कि नाबार्ड से जुड़ने हेतु आप नाबार्ड की शर्तों अनुसार मापदंड पूरे करते हुए प्रपोजल तैयार करें नाबार्ड की शर्तों अनुसार आप जिले में काम करें नाबार्ड प्रायोजित कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के कृषको व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोडना व इनकी आय बढ़ाना व आत्मनिर्भर बनाना ही नाबार्ड का उद्देश्य है इन सभी कार्यक्रमों में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका आवश्यक है।
कार्यक्रम मे अध्यक्ष महोदय व विशिष्ट अतिथियों ने बूंदी जिले मे नाबार्ड प्रायोजित कार्यक्रमो से जुडकर काम ईमानदारी से काम करने हेतु प्रतिभागियो को प्रेरित किया ।राजिविका जिल प्रबंधक बैरवाने आजिविका संवर्धन पर चर्चा करते हुये जिले के किसान उत्पादक संगठनों व महिला स्वयं सहायता समूहो द्वारा तैयार उत्पादों का मार्केट लिकेज करवाने पर जिला प्रशासन के सहयोग से प्लानिंग करने पर अधिक जोर दिया।रिलायंस फाउंडेशन से रामधन जाट, संजीवनी मा.क.एव जीव सेवा संस्थान, बूंदी के सीईओ लक्ष्मण सिंह हाड़ा ने प्रशिक्षण पस्चात मार्केटिंग की व्यवस्था पर भी नाबार्ड के सहयोग की अपेक्षा पर चर्चा की
No comments:
Post a Comment