बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
पुलिस अधीक्षक बून्दी जय यादव द्वारा शहर बून्दी मे अपराधियो कि धरपकड हेतु अति. पुलिस
अधीक्षक बून्दी किशोरीलाल के मार्गदर्शन व वृताधिकारीगण के सुपरविजन में शहर बून्दी मे अपराधो मे
त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये थे इस पर वृत्ताधिकारी वृत बून्दी हेमन्त कुमार के निकटतम सुपरविजन में
थाना कोतवाली की टीम गठित कि गई। तथा उक्त चोरी के प्रकरण में थाना कोतवाली बून्दी द्वारा त्वरित
कार्यवाही करते हुए मोटरसाईकिल चोरी के आरोपी सत्यनारायण पुत्र स्व. रेखलाल जाति जाट उम्र 26 साल निवासी रामनगर जाटान
थाना सदर जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ कि गई व चोरी करने में प्रयुक्त कि गई
मोटरसाईकिल नं. साईन होन्डा रजिस्ट्रेशन नं. RJ08 SR 6642 को बरामद किया गया।
12-फरवरी-2023 को फरियादी रामप्रसाद पुत्र
उकांर जाति माली निवासी नानकपुरिया थाना सदर जिला बुन्दी हाल हेल्पर पावर हाउस नैनवा रोड बून्दी थाना
कोतवाली बून्दी ने थाना में उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश कि थी की मैंने दिनांक 10-फरवरी-2023 को सुबह 6 बजे के लगभग
पावर हाउस कार्यालय के अन्दर मेरी मोटरसाईकिल नं. साईन होन्डा रजिस्ट्रेशन नं. RJ08 SR 6642 खड़ी की
थी। जिसको सत्यनारायण पुत्र रेखलाल जाति जाट निवासी रामनगर जाटान चुराकर ले गया। इत्यादि पर
मुकदमा नं. 42 / 2023 दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया जिसमे
पुलिस टीम - रमेशचन्द उनि. मय जाप्ता आशिक हुसेन सउनि. आत्माराम हैड कानि रामराज
कानि नेतराम शामिल रहे
No comments:
Post a Comment