बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
सर्वोदय केंपस बूंदी में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला के आगमन पर संस्था के चेयरमैन ए जी मिर्जा, डा अजहर मिर्जा,मजहर मिर्जा, डॉ मजहरुद्दीन,फारुक राणा, प्रिंसिपल पंकज सिंह व समस्त स्टाफ छात्र छात्राओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया
उनके आगमन पर सर्वोदय मैनेजमेंट द्वारा साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया
इस अवसर पर लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सर्वोदय कॉलेज व स्कूल के छात्र छात्राओं से संवाद किया और शिक्षा प्राप्त कर अच्छा केरियर बनाने की सलाह दी।
पशुधन सहायक के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की पशुधन हमारे देश की रीढ़ की हड्डी है और पशुधन सहायक बनकर पशुओं की सुरक्षा करना भी एक श्रेष्ठ कार्य है।
उन्होंने आयुर्वेद के विद्यार्थियों को इसकी महत्ता बताई और कहा की आयुर्वेद पूरे विश्व को भारत की देन है और ये चिकित्सा पद्धति सम्पूर्ण विश्व में अब सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जा रही है।
माननीय लोकसभा स्पीकर ने सर्वोदय केंपस बूंदी में युवा संसद संवाद कार्यक्रम आयोजित करने का आश्वासन दिया और कहा की इसमें देश की प्रमुख हस्तियां भाग लेंगी।माननीय लोकसभा अध्यक्ष ने सभी सर्वोदय के छात्र छात्राओं को संसद का शैक्षिक भ्रमण करने का भी न्योता दिया
No comments:
Post a Comment