बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांवतगढ़ में वार्षिक उत्सव , छात्र छात्राओं का विदाई समारोह संपन्न हुआ व साथ ही पंचायत समिति मद से नव निर्मित सीसी सड़क का लोकर्पण किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा अध्यक्षता सरपंच रामसिंह मीणा व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी नारायण सिंह हाड़ा, प्रधानाचार्य लक्ष्मीनारायण युगल, अध्यक्ष सांवत सिंह,भाजपा अध्यक्ष दुर्गालाल मीणा,लोकेश किराड़, सीताराम नागर, राकेश बैरवा रहे। अध्यापकों द्वारा आगुंतक सभी अतिथियो का साफा व शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया व मुख्य अतिथि अर्चना कंवर द्वारा पंचायत समिति मद से नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया गया।
कार्यकम को सम्बोधित करते हुए पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर ने कहा की शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाती है अत छात्रों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए जिससे वह स्वय का व अपने गांव का नाम रोशन कर सके । पंचायत समिति सदस्य ने स्कूल में विकास कार्य हेतु दो लाख रू तक के प्रस्ताव बनाकर पञ्चायत समिति में भिजवाने की बात कही। मुख्य अतिथि द्वारा छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण किए गए ।।कार्यक्रम का संचालन अध्यापक हरिशंकर वर्मा , दौलत राम मीणा ने किया
No comments:
Post a Comment