ad

Thursday, February 23, 2023

वार्ड पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिन पर पुलिस ऑडिटोरियम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर आयोजित

राजेश खोईवाल 
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
गौतम समाज की महिला जिला अध्यक्ष वार्ड 48 की पार्षद ममता शर्मा के जन्मदिन पर शुक्रवार को पुलिस ऑडिटोरियम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर लगाया गया परिणाम डायग्नोस्टिक सेंटर की ओर से आयोजित शिविर में भीड़ लगी रही शिविर में 628 से अधिक लोगों का चेकअप किया गया जिसमें 456 पुलिसकर्मी और उनके परिजन शामिल थे इस दौरान चेकअप में 165 लोगों की बीपी और 117 को शुगर के लक्षण मिले पार्षद शर्मा ने बताया कि चेकअप कैंप कासकर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों के लिए लगाया गया था पुलिसकर्मी हार्ड ड्यूटी करते हैं दिन रात ड्यूटी में रहने के कारण स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान नहीं दे पाते उन्होंने अपने जीवन पर फ्री चेकअप कैंप लगाना ज्यादा बेहतर समझा शिविर का शुभारंभ कलेक्टर डॉ रविंद्र कुमार गोस्वामी एसपी जय यादव डीएसपी हेमंत नोगिया सदर थाना प्रभारी अरविंद भारद्वाज ने किया इस मौके पर पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा सभापति मधु नुवाल पूर्व सभापति महावीर मोदी वरिष्ठ पार्षद टीकम जैन पार्षद रामराज अजमेरा संध्या रावल अनीस अहमद लैब टेक्नीशियन चंदन शर्मा ने यहां मौजूद कैंप में सभी डॉक्टरों और टेक्नीशियन ओं का सम्मान किया बाद में केक काटकर शर्मा का मुंह मीठा कराया शिविर में एसपी ऑफिस सदर थाना कोतवाली थाना महिला थाना डीएसटी साइबर सेल पुलिस लाइन के जवानों और सेवानिवृत पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की शुगर बीपी वजन वह डॉक्टरों द्वारा स्वास्थ्य प्रशिक्षण किया गया इस दौरान कलेक्टर गोस्वामी ने जन्मदिन पर फिजूलखर्ची नहीं कर कर ममता शर्मा की इस पहल को सराहा बाकी लोगों को भी जन्मदिन या खुशी के मौकों पर ऐसे रचनात्मक काम करने को प्रेरित किया इस दौरान पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा ने पुलिस कर्मियों के लिए लगाए कैंप की सराहना की और कहा कि जवानों को ड्यूटी के द्वारा समय कम मिलता है ऐसे में वह समय पर स्वास्थ्य प्रशिक्षण नहीं करा पाते ऐसे में एक ही छत के नीचे सभी लोगों का प्रशिक्षण कराया जा रहा है यह अच्छी पहल है एसपी जय यादव ने कहां की हर वर्ष पुलिसकर्मियों के लिए यह कैंप लाभदायक साबित हो रहा है क्योंकि हर साल स्वास्थ्य प्रशिक्षण का सर्टिफिकेट बना रहता है इस कैंप के माध्यम से जो लोग अस्पताल नहीं जा पाते कैंप में जांच होने से उनकी बीमारियों का पता तो लगता ही है  
वरिष्ठ फिजीशियन डॉक्टरपवन भारद्वाज डॉक्टर सुभेंदर खरेड़िया डॉक्टर गीतांजलि दादू पंत्ती सुरेंद्र शर्मा खुशीराम विकास काजल आकाश शर्मा लेखराज अभिषेक राठौर रितिका रामदत्त भारती ने शिविर में अपनी सेवाएं दी इस दौरान रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव अशोक विजय ध्रुव व्यास नगीना सोनी मुकेश जैन महेश शर्मा दिनेश चौहान किशन गोपाल सैनी गोपाल सोमानी छुट्टन भाई मधु मीणा जितेंद्र चंदेल मुस्तकीम कांस्टेबल मोहनलाल असरार अंसारी चन्द्र जी राजपुरोहित सहित कई समाजसेवी व्यवस्थाओं में लगे रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...