ad

Thursday, February 23, 2023

भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजकर की प्रदेश मे अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागु करने की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
भारतीय जनता पार्टी
विधि प्रकोष्ठ बून्दी जिला संयोजक सहसंयोजक
भूपेन्द्र एस. सक्सैना रणवीर सिंह
 ने राजस्थान के महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है ज्ञापन में बताया कि राजस्थान मे एंडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट पारित किये
जाने की मांग काफी वर्षो से विचाराधीन है, एडवोकेट सामाजिक व्यक्तियो को न्याय दिलाने का माध्यम होकर अधिवक्ता अपनी जान जोखिम में डाल आम जन के साथ
परिवादियो/अपराधियो की पैरवी न्यायालय मे करता है। एंडवोकेट की सुरक्षा एंव उनके अधिकारो हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागु किया जाना आवश्यक है उक्त बिल काफी समय से विचाराधीन है, जिसे विधानसभा मे प्रस्तुत कर पारित करवाया जाना चाहिए। हाल ही मे
जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज चौहान की नृशंस हत्या की गई एंव आए दिन अधिवक्ताओ के साथ मारपीट, धमकिया एंव हत्याओ की घटना बढती जा रही है, जिससे अधिवक्ता समाज मे डर व भय व्याप्त है। अधिवक्ता ही जब सुरक्षित नहीं है तो वह निष्पक्ष न्याय एंव पेरवी नही कर सकता अधिवक्ताओ के हितो के एंव सुरक्षा के विधिप्रकोष्ठ भाजपा
बून्दी ने 1. राजस्थान प्रदेश मे तुरन्त प्रभाव से अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जावें ।
2.
राजस्थान सरकार द्वारा बार कांउसिल ऑफ राजस्थान के माध्यम से अधिवक्ताओ
तथा उनके परिवारो को आर्थिक रूप से सबल बनाने हेतु ग्रुप इन्श्योरेंस स्कीम लागु
की जावें ।
3. अधिवक्ता श्री जुगराज सिंह चौहान के परिवारजनों का त्वरित रूप से
 एक करोड रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जावें।
तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग का राज्यपाल को जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा है,भाजपा जिला महिला मोर्चा जिला एडवोकेट अध्यक्ष नूपुर मालव सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...