ad

Thursday, February 23, 2023

पूर्व मंत्री हरिमोहन शर्मा से की महिला स्वास्थ्य कर्ता एवं सी एच ओ के बीच हुए विवाद की निष्पक्ष जांच की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत बूंदी के प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व वित्त राज्य मंत्री एवं उपाध्यक्ष प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान हरिमोहन शर्मा को बड़ोदिया स्वास्थ्य केंद्र पर विगत कुछ दिन पहले महिला स्वास्थ्य करता एवं सी एच ओ के बीच हुए विवाद को लेकर निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन दिया दोनों पक्षों द्वारा कर्मचारी महासंघ एकीकृत को अवगत कराया गया था कर्मचारी महासंघ एकीकृत जिलाध्यक्ष एवं संभाग संयोजक अनीस अहमद जी ने बताया कि इस विवाद की निष्पक्ष जांच की जाए और जो भी दोषी मिले चाहे महिला स्वास्थ्य करता या सी एच ओ हो के खिलाफ कार्यवाही की जाए इस पर श्रीमान हरि मोहन जी शर्मा ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से वार्ता कर इस मामले की गहनता से निष्पक्ष जांच के लिए आदेश दिया और आश्वासन दिया कि इस मामले की बिल्कुल निष्पक्ष कार्यवाही होगी ज्ञापन के दौरान जिला संयोजिका नगीना सोनी महासंघ एकीकृत महामंत्री अरुण शर्मा, मुकेश जैन ,महिला मंत्री मधु मीणा ,जितेंद्र चंदेल, गिरिराज बसुवाल ,मुस्तकीम बेहलीम और भी संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे यह जानकारी संगठन के प्रवक्ता अमित गौतम ने मीडिया को दी

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...