ad

Saturday, February 4, 2023

नर्सेज के विरोध प्रदर्शन को दिया भारतीय मजदूर संघ ने समर्थन

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश व्यापी आह्वान पर आज दिनांक 4 फरवरी 2023 को बूंदी चिकित्सालय के समस्त नर्सेज सहित जिलेभर की नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर 11 सूत्रीय मांग पत्र को बजट सत्र में शामिल कर करवाने के लिए गांधीवादी तरीके से विरोध प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन 5 फरवरी तक जारी रहेगा| 
नर्सेज एसोसिएशन के इस विरोध प्रदर्शन को गति देने के लिए नर्सेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलजीत मीणा ने भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों के साथ बैठक की जिसमें महासंघ भामस के जिला अध्यक्ष विकास दीक्षित व प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि महासंघ भामस सदैव राष्ट्रहित, कर्मचारी हित, नर्सेज हित, में कार्य करता आ रहा है राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामस का इस आंदोलन को पूर्ण समर्थन है चिकित्सा क्षेत्र में नर्सेज रीड स्तंभ के रूप में कार्य करता है इनकी सभी 11 सूत्रीय मांगों को राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री जी को बजट सत्र में शामिल करना चाहिए संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलजीत मीणा के नेतृत्व में आज सभी नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर अपनी मांगों के समर्थन में देशहित में करेंगे काम काम के लेंगे पूरे दाम, बून्दी नर्सेज एकता जिन्दाबाद, आरएनए - बीएमएस एकता जिंदाबाद, जय नर्सेज, जय संगठन के नारे लगाए इस प्रदर्शन में नर्सेज ,भामस अध्यक्ष रितेश सोनी, महामंत्री राम लक्ष्मण मीणा, भंवर सिंह, रामेश्वर मीणा अब्दुल सलाम धर्मराज मीणा रामदयाल प्रजापत, अब्दुल रहमान अरविन्द मीणा राज नारायण माथुर हरिमोहन मीणा मीणा भगवान सोमानी सत्यनारायण मीणा गिरिराज सोनी राजेश मीणा अंकित दाधीच अबरार हुसैन कमलेश गोचर विष्णुकांता शर्मा माया सैन निधि शर्मा नीलम मीणा शाहीन परवीन सुनीता मीना पुष्पलता पंकज राजू मीना संजू मीना दिनेश चित्तौड़ा सुदेश गौतम शशि गौतम संतोष मीणा विजय बहादुर रजनी सोयल संतु महावर केशव चौधरी वंदना चौधरी चंद्रप्रकाश अशोक परिहार महेश मीणा विंसेंट वंदना गोस्वामी अंजू यादव कृष्णा कुशवाह उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...