बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
ग्राम गुवार में वार्षिक पुरणावती का कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें राजस्थान भील विकास समिति बूंदी जिला अध्यक्ष मांगीलाल भील ने बताया कि सभी अतिथियों का ग्राम वासियों एवं सरपंच साहब राम रतन जी के द्वारा साफा बंधवा कर स्वागत किया गया और सभी अतिथियों ने संबोधित करते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने की अपील की गई एवं नशा रूपी बुराई को त्यागने की बात बताई गई एवं अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के बारे में बताया गया और 25 जोड़ों ने यज्ञ में आहुतियां देते हुए गांव एवं समाज के लिए सुख शांति की ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभी सदस्यों द्वारा अग्नि को साक्षी मानकर शराब रूपी बुराई को त्यागने की शपथ ली गई जो सरपंच साहब राम रतन जी के द्वारा दिलाई गई।इस मौके पर संदीप जी गायत्री धन्ना लाल जी देवीलाल गोपाल प्रभु लाल हीरा नाथू नानी राम सरपंच जीतमल सुगन जी मास्टर देवीलाल महाराज रामकरण राजमल मांगीलाल सरपंच उजीरा राजू लटुरजी भेरु लालछोटू लाल शिवराज रामदेव हीरा मोहनलाल भंवर लाल कंवर लाल सीताराम तहसील अध्यक्ष तालेड़ाआदि कई कार्यकर्ता माता बहने एवं समाज बंधु उपस्थित रहे । मौके पर हमारे बीच गीताभील डांसर के द्वारा सत्संग प्रोग्राम में नृत्य किया गया उसके लिए कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया
No comments:
Post a Comment