ad

Wednesday, February 1, 2023

कोंग्रेस नेता भरत शर्मा ने किया छत्रपुरा में श्री गणेश व्यायाम शाला अखाड़े का भव्य शुभारंभ


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
छत्रपुरा में श्री गणेश 
व्यायाम शाला अखाड़े का भव्य शुभारंभ राजस्थान राज्य सरकार मेला प्राधिकरण के सदस्य भरत शर्मा की अध्यक्षता में हुआ, विशिष्ठ अथिति बूंदी गणेश श्याम शाला के संचालक मनीष सिसोदिया ,पार्षद संदीप देवगन , बून्दी माहेश्वरी समाज जिलाध्यक्ष भगवान जी बिरला , वार्ड नं 27 के पार्षद पति महेश शर्मा , संस्थापक प्रभु लाल शर्मा ,अखाड़ा समिति के उपाध्यक्ष बंटी गौतम , अखाड़ा समिति के जिला प्रचारक कालू कटारा रहे पंडित राकेश शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चार शस्त्र पूजन के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों की उपस्थिति में व्यामशाला का शुभारंभ किया गया!! इस अवसर पर भरत शर्मा ने अपने उद्बोधन में सभी व्यामशाला के युवाओं से व्यायाम शाला की गरिमा अनुशासन बनाए रखने एवं दूरव्यसन को त्याग अच्छे संस्कार आचरण अपनाने के लिए प्रेरित किया !! इस मौके पर सर्व ब्राह्मण महासभा युवा जिला अध्यक्ष दीपक पंचोली ,छत्रपुरा गणेश व्यामशाला के संयोजक भैरू सुमन , सुरेंद्र राठौर , व्यायामशाला अध्यक्ष लीलाधर सुमन ,देवकी शर्मा ,युवा संगठन जिला अध्यक्ष चेतन पंचोली , मनीष तिवारी, लोकेश शर्मा, मोहित शर्मा , परशुराम ब्रिगेड अध्यक्ष बंटी पंचोली , खन्नू कुशवाह , जोगेंदर कुमावत , सत्तू कुमावत अविनाश सैनी, विकास राठौर भूपेंद्र पंचोली, राहुल ,महावीर,लक्षीत ,हरीश,आदि मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...