ad

Monday, February 6, 2023

विधायक डोगरा ने कर्मचारियों की समस्याओं को विधानसभा में रखने का दिया आश्वासन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं,जिला बूंदी का एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह जी के नेतृत्व में विधानसभा बून्दी के विधायक श्रीमान अशोक डोगरा से मिला तथा कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित प्रश्न विधानसभा में लगाने संबंधित ज्ञापन दीया |
राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामंस के जिलाध्यक्ष विकास दीक्षित ने बताया कि ज्ञापन में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती 2012 की नियुक्ति बूंदी जिले में संपूर्ण राजस्थान से 1 माह पश्चात की गई जबकि पचायत राज विभाग के निर्देशानुसार संपुर्ण राजस्थान मे नियुक्ति एक साथ देनी थी | बूंदी जिला बूंदी जिला परिषद की जिला स्थापना समिति में भी इन्हें सितंबर, 2012 में संपूर्ण राजस्थान के साथ में एक साथ दिए जाने का प्रस्ताव लिया गया था किंतु फिर भी सितंबर ,2012 में नियुक्ति नहीं देकर नियुक्ति अक्टूबर, 2012 में दी गई इस कारण बूंदी जिले के शिक्षक पदोन्नति मे पिछड़ रहे है| तथा ग्राम प्रतिहारीओं को न्यूनतम वेतनमान दिए जाने और उन्हें अंशकालिक से पूर्णकालिक कार्मिक माने जाने के संबंध विधानसभा में राज्य सरकार से प्रश्न पूछने के संबंध में ज्ञापन दिया गया|
प्रतिनिधिमंडल में रितेश सनाढ्य, भुपेन्द्र सनाढ्य, ऋषि राज कुमावत, राजकुमार बंसल, कपिल जैन उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...