ad

Sunday, February 5, 2023

एक शाम स्वर कोकिला लता जी के नाम कार्यक्रम आयोजित

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 विश्व की महान् स्वर कोकिला एवं भारत रत्न स्वर्गिय लता मंगेशकर की पूण्य तिथी पर अनूराग नर्सिंग हॉम के प्रांगण में सरगम
संगीत परिवार की ओर से एक शाम लता जी के नाम संगीत संध्या आयोजित की गई
जिसमें मुख्य अतिथी बून्दी व्यापार महासंघ के अध्यक्ष निरंजन जिंदल एवं बेबी शर्मा
एवं सरगम परिवार के सभी सदस्य के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं स्वर्गीय लता जी के
चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया । एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथी का माल्यार्पण कर
अभिनन्दन एवं स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती वंदना बेबी परा शर्मा के
द्वारा गायकी के पश्चात कार्यक्रम का आगाज किया गया। जिसमें बून्दी शहर के कलाकारो
द्वारा स्वर्गीय लता जी के गाये हुये गीतो के द्वारा शुरूआत की गई। सर्वप्रथम गुलाम रसूल
के द्वारा:- 1 तुम्ही मेरे मन्दिर तुम्ही मेरी पूजा 2 तेरे होठो के दो फूल प्यारे-प्यारे -
राजेन्द्र जी पूरी के द्वारा 1 यशोमती मईया से बोले नन्दलाला 2 मिलती है जिन्दगी में
अनुराग शर्मा के द्वारा 1 तुझसे नाराज नही जिन्दगी हेरान हूँ में
हमीद रजा अंसारी के द्वारा 1 सुनो सजना पपीहा रे 2 दिखाई
दिये यू बेखूदी की याद • सुश्री बेबी परा के द्वारा 1 मेरे ख्वाबो में जो आये 2 इतना न मुझसे
मोहब्बत कभी - कभी- डॉ०
2 तेरे बिना जिया जाये ना
प्यार जता डॉ० ओपी वर्मा के द्वारा
1 मेरी आवाज ही पहचान हैं 2 ये दिल तुम बिन
कही लगता नहीं डॉ० गायत्री शर्मा के द्वारा
1 धीरे-धीरे मचल ए दिले बेकरार 2 तेरा निरंजन जिदल के द्वारा
मेरा प्यार अमर पाठक के द्वारा मधूसूदन शर्मा के द्वारा पल-पल दिल के पास
रूके- रूके से कदम 2 तेरे लिए हम हैं जिये होठो
 वो दिल कहा से लाउ तेरी याद जो भूला दे सूर्यप्रकाश
डॉ० गुरुप्रीत सिंह
(पम्मी ) के द्वारा ब्रजेश सोनी के द्वारा दिल तो हैं दिल दिल का ऐतबार क्या किजे 2 ओ सजना बरखा बहार
1 बईया ना धरो ओ बलमा 2 सून री पवन एड: फिरोज
खान के द्वारा 1 लगजा गले के फिर ये हसी रात 2 जब हम जवां होंगे जाने कहा होंगे।
उक्त गीतों का कार्यक्रम देर रात्री तक चला। कार्यक्रम का संचालन डॉ० ओ.पी. वर्मा के द्वारा
किया गया एवं कार्यक्रम का समापन श्री गुरूप्रीत सिंह (पम्मी) के द्वारा लता जी का बहुत ही
पुराना गाना हाय जीया रोये । इस कार्यक्रम को सभी गायको के द्वारा स्वर्गीय लता जी को
स्वरांजली देकर सफल आयोजन के लिए सभी गायक कलाकारो को सम्मानित एवं अभिनन्दन
भी किया गया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...