ad

Saturday, October 19, 2024

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी अब परेशान नहीं हो रहे हैं, उन्हें भी समय रहते एसडीपी उपलब्ध कराई जा रही है। 
टीम जीवन दाता के संरक्षक व संयोजक भुवनेश गुप्ता ने बताया कि बारां जिले के किसी गांव की रेखा बुलिवाल की प्लेटलेट कम हो गई थी, उन्हें कोटा लाया तो चिकित्सकों ने प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए कहा, ओ पॉजिटिव प्लेटलेट्स के लिए मैसेज वायरल किया गया| 
-मेसेज पर ही दौड़े प्रताप 
कोटा शहर में साइबर क्राइम एक्सपर्ट और एसआई प्रताप सिंह शेखावत ने मैसेज देखा तो वह किसी केस में व्यस्त थे । लेकिन जब स्थिति की गंभीरता से अवगत हुए तो वह सीधा अपना ब्लड सेंटर तलवंडी पहुंचे और उन्होंने आठवीं बार एसडीपी डोनेट की है। वह इससे पूर्व पांच बार ब्लड डोनेशन कर चुके हैं। 
-प्रताप साइबर क्राइम में भी कर रहे है जागरूक 
प्रताप सिंह साइबर क्राइम के बारे में लोगों को जागरूक तो कर ही रहे हैं साथ ही सेवा के माध्यम से लोगों के जीवन को बचाने का भी प्रयास कर मानवीय कार्य कर रहे हैं।उनके नियमित सेवाकार्य से प्रभावित होकर कई युवा रक्तदान के प्रति जागरूक होकर मदद के अभियान में जुटे हुए है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...