ad

Thursday, October 24, 2024

समर्पण संस्था का 9 वॉं राष्ट्र स्तरीय ‘‘समर्पण समाज गौरव 2024 “ अवार्ड समारोह 10 नवम्बर को जयपुर मेंबैठक में संस्था पदाधिकारियों ने समारोह के पोस्टर का किया विमोचन देशभर से चयनित 54 विभुतियों को 15 श्रेणियों में “ समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को दिया जायेगा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
बैठक में संस्था पदाधिकारियों ने समारोह के पोस्टर का किया विमोचन 
देशभर से चयनित 54 विभुतियों को 15 श्रेणियों में “ समर्पण समाज गौरव 2024 “ और 20 युवा प्रतिभाओं को दिया जायेगा “ समर्पण युवा जाग्रति 2024” अवॉर्ड 
मानवता व परोपकार के लिए समर्पित राजस्थान की अग्रणी समर्पण संस्था द्वारा रविवार , 10 नवम्बर को 9 वाँ राष्ट्र स्तरीय ’’समर्पण समाज गौरव 2024 “ अवार्ड समारोह आयोजित किया जायेगा। यह समारोह त्रिवेणी नगर गोपालपुरा बाइपास स्थित केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के न्यु ऑडिटोरियम में प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक होगा।
  समारोह की तैयारियों को लेकर संस्था सदस्यों की एक बैठक का आयोजन किया गया ।
  बैठक में संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने समारोह की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अवार्ड समारोह में देशभर से चयनित 54 उत्कृष्ट कार्य करने वाले महान व्यक्तियों को ’’समर्पण समाज गौरव 2024 ’’ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। कुल 15 श्रेणियों में दिये जाने वाले अवार्डस में समाज सेवा के क्षेत्र में 7 को ’’मदर टेरेसा’’, शिक्षा में 7 को ’’डॉ. राधाकृष्णन’, सामाजिक न्याय में 3 को ’’डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ’’, चिकित्सा में 3 को ’’डॉ. विधान चन्द्र राय’’, साहित्य में 4 को ’’मुन्शी प्रेम चन्द’’, शोध व आविष्कार में 4 को “ डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम “ खेल में 3 को ’’मेजर ध्यान चन्द’’, आध्यात्म में 1 को ’’बाबा हरदेव सिंह’’, पर्यावरण में 5 को ’’सुन्दर लाल बहुगुणा’’, कला व संस्कृति में 3 को ’’भूपेन हजारिका’’, महिला सशक्तिकरण में 3 को ’’रानी लक्ष्मी बाई’’, पत्रकारिता में 5 को ’’कुलदीप नेय्यर’’ , उद्यमी क्षेत्र में 2 को ’’धीरूबाई अंबानी’’ व योग में 3 को “महर्षि पतंजलि “ के नाम से व दान में 1 को “ भामाशाह समर्पण समाज गौरव 2024 “ अवार्ड दिया जायेगा। 
     इसके साथ ही 20 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2024 “ अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा ।
 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर ,मध्य प्रदेश के कुलाधिपति के. एल. बेरवाल होगें और अध्यक्षता जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के पूर्व कुलपति डॉ. लोकेश शेखावत करेंगे । 
  अति विशिष्ट अतिथि डॉ. ओम प्रकाश बैरवा , IAS( आयुक्त, कॉलेज शिक्षा, राजस्थान ),डॉ. महेन्द्र सुराणा (सेवानिवृत्त आई ए एस ),पद्मश्री जनाब एस. शाकिर अली ( मिनियचर पेंटिंग) होंगे ।
   विशेष आमंत्रित अतिथि डॉ. बी. एल. जाटावत ( सेवानिवृत्त आई ए एस व प्रधान पथ प्रदर्शक, समर्पण संस्था ), आर. पी. बैरवा ( विशेष आयुक्त राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग व अध्यक्ष राजस्थान राज्य कर सेवा संघ ) , ज्योति कुमार माहेश्वरी ( वरिष्ठ समाजसेवी व चेयरमैन ,इस्कॉन मंदिर , जयपुर) होंगे ।इसके साथ ही अनेक प्रतिष्ठित व्यक्तियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है ।
   बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी एल वर्मा की अध्यक्षता में की गई । इस अवसर पर सचिव नयन खण्डेलवाल, उपाध्यक्ष बी एल मेहरडा, कोषाध्यक्ष राम शेखर चन्देल , मनीष विजयवर्गीय, बाल किशन आकोदिया, सन्तोष कुमार बैरवा , श्याम मोहन व्यास सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे ।
 इस अवसर पर संस्था पदाधिकारियों ने समारोह के पोस्टर का विमोचन किया ।
   संचालन आकाशवाणी उद्घोषिका शिवाली गुप्ता ने किया 
आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या
संस्थापक अध्यक्ष

No comments:

Post a Comment

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्या...