ad

Thursday, October 24, 2024

लोक अभियोजकों की नियुक्ति भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता किया नियुक्त

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राज्य सरकार द्वारा बूंदी जिले के लिए अभिभाषको को राज्य सरकार की ओर से विभिन्न सैशन न्यायालय मे राज्य पक्ष की ओर से पैरवी हेतु आज दिनांक 24 10 24 को आदेश जारी कर नियुक्ति जारी की है।
आदेश के अनुसार जिला एवं सैशन न्यायालय के लिए भूपेंद्र सहाय सक्सेना को लोक अभियोजक एवं राजकीय अधिवक्ता नियुक्त किया है। सक्सेना पूर्व में भी इस पद पर पदस्थापित रहे हैं। इस पद पर पुनः नियुक्ति जारी की गई है।
आदेश के साथ ही विशिष्ठ न्यायालय अ जा जा के लिए शिव तोषनीवाल विशिष्ठ न्यायालय पोक्सो एक्ट क्रम 1व 2 के लिए क्रमशः मुकेश जोशी एवं निशांत सोनी को विशिष्ठ लोक अभियोजक नियुक्त किया गया है। इन पदों पर पदस्थापित अधिवक्ताओं की सेवाओं को भी समाप्त किए जाने के आदेश जारी किए गए हैं

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...