ad

Friday, October 25, 2024

रोटरी क्लब ऑफ मार्तंडम हनी सिटी द्वारा नशामुक्त भारत यात्रा पर निकले रघुवीर सिंह का किया भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) नशामुक्त भारत नशे के प्रति जागरूकता के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल चलाने वाले सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह का रोटरी क्लब ऑफ मार्तंडम हनी सिटी की ओर से भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल विनो देवराज ने की और सामाजिक कार्यकर्ता रघुवीर सिंह को प्रशंसा पुरस्कार भी दिया गया .
गौरतलब है कि वरिष्ट समाज सेवी मेवासिंह के मध्यम से इसी 5 अक्टूबर को यात्रा शुरू की थी.
और रघुवीर सिंह के साथ आए ड्राइवर शंकर की भी प्रशंसा की गई।
 कन्याकुमारी गांधी मंडपम के सामने हुए इन खास आयोजनों के बाद उन्होंने देवी कन्याकुमारी के दर्शन किए और फिर सभी को धन्यवाद देकर साइकिल से रामेश्वरम के लिए रवाना हो गए. 
इस आयोजन में मार्तंडम हनी सिटी रोटरी क्लब के
अध्यक्ष थिरुमलाई एंडी पिल्लई, सचिव लेनिन ज़ेवियर, कोषाध्यक्ष शिवकुमार, और रोटरी क्लब के सदस्य रघुपति गॉडविन, चंद्रन, मैडिक गोडु पंचायत काउंसिल ज़ेनो के उपाध्यक्ष, व्यवसाय अध्यक्ष बेंज़ेकर और कॉलेज के छात्र उपस्थित थे और सेल्फी लेने का आनंद लिया।
अंत में कर्नल विनो देवराज ने सभी को बधाई एवं धन्यवाद दिया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...