बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी। शहर की सफाई व्यवस्था चौपट होने से नाराज वक्फ कमेठी बूंदी के वाइस चेयरमेन हारून खान ने त्योहारों के दौरान भी शहर के बाजारों, गली, मोहल्लों की सफाई नहीं होने को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर हालात सुधारने की मांग करते हुए त्योहारी सीजन में सफाई नहीं होने पर शहर में से कचरा उठा कर जिला कलेक्टर के आवास के बाहर डालने की चेतावनी दी थी। उसके बाद जिला कलक्टर ने अधिकारियों की बैठक लेकर सफाई व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश दिये थे।
सफाई कर्मियों ने संसाधनों के अभाव के बावजूद अपना कार्य किया और वक्फ कमेठी बूंदी के वाइस चेयरमेन हारून खान से वार्ता की। जिसके बाद खान ने शहर से कचरा उठा कर जिला कलेक्टर के आवास के बाहर डालने के कार्यक्रम को टाल दिया है।
वक्फ वाइस चेयरमेन हारून खान ने कहा की नगर परिषद की बीजेपी समर्थित कार्यवाहक चेयरमेन और राज्य की सरकार की उपेक्षा से बून्दी शहर की दुर्दशा का शिकार हो रहा है। जब से कार्यवाहक सभापति ने चार्ज लिया तब से नगर परिषद व्यवस्था में सुधार के बजाय हालात और बद से बदतर होते जा रहे है। शहर कई जगह पुर्व में बंद करवाये गये अवैध निर्माण कार्य पुनः शुरू हो गए, शहर में अवैध निर्माण और अतिक्रमण की बाढ़ आ गई है। दो महिनों से कचरा गाड़िया भी कई मोहल्लो से नदारद है, शहर के 40 में से 32 कचरा टिपर खराब होकर पड़े है उनकी रिपेयरिंग नहीं हो पा रही है। कचरा गाड़ियों में पेट्रोल पंप वालों ने भुगतान के अभाव में डीजल डालने में भी आना कानी की जा रही है, कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल रहा है। दो महिने सत्ताधारी दल की सभापति नगर परिषद में स्थायी आयुक्त तक नहीं लगा सके।
नगर परिषद के सफाई कर्मचारी अपने दायित्व के प्रति हमेशा से जागरूक रह कर कार्य करते रहे है, परन्तु संसाधनों के अभाव में कर्मचारी अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर पा रहे है। बीजेपी शासित बोर्ड संसाधनों को एकत्र करने में पूर्णतया विफल साबित हो रहा है। नगर परिषद बूंदी की स्थापना के बाद कांग्रेस को 2 कार्यकाल मिले है इन्हीं कार्यकालों में नगर परिषद को साफ सफाई के लिए जो भी संसाधन आये वे सदाकत अली और मधु नुवाल के समय आये है।
तत्कालीन कांग्रेस की गहलोत सरकार ने उपलब्ध करवाए थे। वर्तमान बीजेपी बोर्ड और चेयरमेन तो इनकी सार संभाल व मरम्मत कराने में भी विफल हो चुके है। ऐसी प्रशासनिक विफलता को छिपाने के लिए भाजपा का पूरा बोर्ड अपने निहित राजनैतिक स्वार्थाे को पूरा करने में लगा हुआ है और शहर को भगवान भरोसे छोड़ दिया है। वक्फ कमेठी बूंदी के वाइस चेयरमेन हारून खान ने कहा कि सफाई कर्मियों के आग्रह पर शहर से कचरा उठा कर जिला कलेक्टर के आवास के बाहर डालने के कार्यक्रम को फिलहाल टाल दिया है
No comments:
Post a Comment