ad

Wednesday, October 16, 2024

AMP बारां का द्वितीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेन्स सेमिनार सम्पन्नकुल 74 प्रतिभाओं का हुआ

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 सम्मान अपना मित्र परिषद जिला शाखा बारां द्वारा द्वितीय जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह एवं केरियर गाइडेन्स सेमिनार सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
मुख्य अतिथि समारोह में मुख्य अतिथि हाड़ौती खटीक समाज संभागीय अध्यक्ष रघुनंदन भलवाला एवं निदेशक केशव महाविद्यालय अटरू (बारां) व राष्ट्रीय सचिव सरपंच संघ कृष्ण मुरारी दिलावर रहें।
      कार्यक्रम की अध्यक्षता अपना मित्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल ने की।
विशिष्ट अतिथि बृजमोहन खींची, श्रवण दिलावर Retd प्राध्यापक, डॉ. भोलाराम दिलावर चर्म रोग विशेषज्ञ, निश्चय निर्भीक खींची Retd लेखाधिकारी, राजकुमार खींची, AMP राष्ट्रीय संयुक्त सचिव राजेन्द्र चोहला, प्रभुलाल छंदक, AMP बूंदी जिलाध्यक्ष गोपाल वर्मा, AMP कोटा कोषाध्यक्ष राकेश परिडवाल, AMP पुस्तकालय संचालक राकेश वर्मा आदि समाज बंधु रहें
प्रतिभा सम्मान समारोह में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता-2023 में बारां जिलास्तरीय वरीयता में स्थान बनाने वाले, 10th 12th बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक लाने वाले, खेल प्रतिभा, वर्ष 2024 में सरकारी नोकरीं जॉइन करने वाली कुल 74 प्रतिभाओं को अतिथियों के हाथों से प्रशस्ति पत्र व स्मृत्ति चिन्ह प्रदान करा सम्मानित किया गया।
कृष्ण मुरारी दिलावर ने शिक्षा के साथ साथ संस्कार पर जोर दिया तथा कड़ी मेहनत कर IAS, RAS, वैज्ञानिक आदि बन समाज व देश का नाम रोशन करने हेतु बच्चो को प्रेरित किया। भामाशाहो की परिभाषा देते हुए बताया कि भामाशाह वही जो बिना मांगे सहयोग करें। दिलावर ने घोषणा की कि उनके केशव महाविद्यालय में AMP की सिफारिश से जो भी समाज के स्टूडेंट्स एडमिशन लेंगे उनकी 50% फीस माफ की जाएगी, तथा कोटा ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से होने वाले किसी भी कोर्स में अगर केशव महाविद्यालय में समाज के कोई भी स्टूडेंट्स एडमिशन लेते है तो उनकी राज्य सरकार द्वारा तय फीस के अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क नहीं लिया जावेगा। साथ ही घोषणा की कि अगर बारां में AMP पुस्तकालय की स्थापना की जाती है तो उनकी ओर से 21 हजार रू की पुस्तकों का सहयोग किया जावेगा तथा जब भी AMP पुस्तकालय भवन निर्मित किया जावेगा उसमें एक लाख रू का सहयोग किया जावेगा। तथा उन्होंने स्वयं का उदाहरण देते हुए बच्चो से कहा कि वो इस उम्र में भी स्नातक कर PHD कर रहे है, इस प्रकार अध्ययन करने में कभी निराश न होने की प्रेरणा दी। रघुनंदन भलवाला सभी अभिभावकों को उनके बच्चो को उच्च शिक्षा के प्रति फोकस करने पर जोर दिया । AMP राष्ट्रीय मुख्यालय से आग्रह किया कि हाड़ौती क्षेत्र के सभी जिलों में समाज के बच्चोंहेतु AMp पुस्तकालय स्थापित कर सुचारू रूप से संचालित किए जाने का आग्रह किया। सभी अभिभावकों से अपील की कि अपने शौक से समझौता करें लेकिन बच्चो की शिक्षा में कोई समझौता न करें। बारां में AMP पुस्तकालय भवन हेतु एक लाख रू के सहयोग की घोषणा की। तथा यह भी घोषणा की कि हाड़ौती क्षेत्र के समाज के ऐसे स्टूडेंट्स जिनके माता पिता नही है को किसी भी कोर्स शिक्षा में किसी भी क्षेत्र में पूरी पूरी मदद करने हेतु कहा। राजेन्द्र चोहला- छात्र छात्राओं को उनके लक्ष्य के प्रति प्रेरित कर अपने जीवन के अनुभव बता मोटिवेट किया तथा कुछ बच्चो को मंच पर बुलाकर उनके ध्येय को हासिल करने हेतु आवश्यक तैयारी की जानकारी ली।
डॉ. भोलाराम दिलावर इन्होंने समारोह में उपस्थित स्टूडेंट्स को शिक्षा के महत्व को समझाया तथा शिक्षा शेरनी का दूध है जो पिएगा दहाडेगा को समझाया।
 बृजमोहन खींची शिक्षा से ही अच्छाई व बुराई का ज्ञान होता है, अभिभावकों को वही करने को प्रेरित किया जो वो बच्चो से अपेक्षा रखते है। स्टूडेंट्स को पोष्टिक आहार दिए जाने हेतु प्रेरित किया।
निश्चय निर्भीक जी खींची अपना मित्र परिषद व अपना मित्र परिषद पुस्तकालयों का सपोर्ट हेतु आव्हान कर AMP की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज को AMP को अधिक से अधिक सहयोग करने व बच्चो को अधिक संख्या में AMP से जुड़ने हेतु प्रेरित किया। तथा कड़ी मेहनत कर लक्ष्य हासिल करने हेतु मोटिवेट किया।
छात्र-छात्राएं समारोह में उपस्थित छात्र छात्राओं को भी मंच पर आमंत्रित कर उन्हें भी बोलने का अवसर दिया जाकर लक्ष्य को हासिल करने बाबत तैयारी व अपने अनुभव अन्य स्टूडेंट्स को बताने का अवसर दिया, बच्चो ने बड़े उत्साह से अपनी बात रखी।
सुभाष खोईवाल ने उपस्थित बच्चो को बड़ा लक्ष्य लेकर कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया। AMP एक्टिविटीज किस प्रकार से समाज के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण होकर सहायक साबित हो सकती है के बारे में बताकर समाज के स्टूडेंट्स को आस्वस्त किया कि आप सिर्फ कड़ी मेहनत करे आपका हर सम्भव सहयोग समाज के भामाशाहों के माध्यम से AMP मुहैया कराने हेतु कटिबद्ध है। बारां टीम को जल्द से जल्द AMP पुस्तकालय स्थापना हेतु स्थल चयन करने हेतु आग्रह किया ताकि दिलावर साहब के सहयोग से जल्द से जल्द बारां में AMP पुस्तकालय संचालन आरंभ किया जा सकें।
संचालन कार्यक्रम का संचालन AMP बारां जिलाध्यक्ष बृजमोहन आर्य ने किया।
*बधाई-* सफल आयोजन हेतु AMP बारां जिलाध्यक्ष बृजमोहन आर्य सहित AMP टीम बारां के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को हार्दिक बधाई 
आभार उक्त समारोह में पधारे समस्त आदरणीय अतिथिगणों, समाज बंधुओं, माताओं बहनों व छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त किया गया तथा अगले वर्ष और अधिक संख्या में पधारने हेतु आग्रह किया गया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...