ad

Monday, October 14, 2024

42,43 नंबर वार्ड वासियों ने किया नव निर्मित सीसी सड़क का उद्घाटन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
नव निर्मित सीसी सड़क तहसील रोड़ से मुक्ति धाम तक का उद्घाटन समारोह का आयोजन वार्ड नंबर 42 व 43 के सभी स्वयं सेवको व वार्ड वासियों द्वारा आज शाम को बड़ी धूमधाम से किया गया
मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड के ही सिख समुदाय से लखविंदर सिंह द्वारा फिता काटकर उद्घाटन किया गया
समस्त वार्ड वासियों के द्वारा मुख्य अतिथि को साफ़ा बधंवाकर ,माला पहनाकर व मुंह मीठा करवाया इसके बाद फीता काटकर रोड का उद्घाटन किया गया
उद्घाटन समारोह में सभी वार्ड के कार्यकर्ता व स्वयंसेवक मौजूद रहे वहां पर मौजूद रहे 
कार्यकर्ता मे सुरेंद्र चंदेल ,बनवारी किराड़,मनीष मेघवाल, कपिल शर्मा ,विशाल चौहान ,सांवरिया किराड़, पप्पू सैनी, विक्रम सिंह, प्रभु दयाल, राजू मेघवाल, मुकेश बैरवा , सुरेश मीणा अध्यक्ष,रामलाल , तुषार चौपदार, महावीर भील, सुरेश भील, अजय सिंह ,दुर्गा लाल भील, बंटी भील, ललित मीणा, राजेश महावर, राजेंद्र योगी, ओम मेघवाल,उमेश आर्य, विनोद ,पंकज शर्मा, महेश गोचर,व समस्त वार्ड वासी वहां पर मौजूद रहे
उद्घाटन में आए सभी कार्यकर्ता व सभी स्वयंसेवकों का हमारी ओर से तहे दिल से बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने अपना अमूल्य समय निकाल कर आज एक अति आवश्यक जो की चार वार्डो को जोड़ने वाला रोड है और चार वार्डो के व्यक्ति वहां पर जाते हैं उस रोड के शुभारंभ के लिए आज सभी वार्ड वासी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...