बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
ग्राम पंचायत व माता दी नव युवक मंडल के सानिध्य में चल रहे मेला व खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ फीता काटकर किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य अर्चना कंवर हाड़ा ने की विशिष्ठ अतिथि भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष हेमराज राठौर रहे मेले में मंच से सम्बोधित करते हुए भाजपा पंचायत समिति सदस्य अर्चना हाड़ा ने कहा कि आज हमारी सनातन धर्म व संस्कृति धार्मिक आयोजन व मेले से ही बची हुई हे, मेले सामाजिक समरसता का प्रतीक है व गावो में आपसी भाई चारा बढ़ाते है। माता दी जन जन के प्रिय हे इनकी चोखट पर धोक लगाने मात्र से ही सारे संकट दूर हो जाते हे। मेला प्रांगण में पंचायत समिति मद से विकास कार्य हुए जिससे आमजन को अब अच्छी सुविधा मिलेगी । पंचायत समिति सदस्य ने ग्राम हर माली का खेड़ा को विकास के लिए 3 लाख रुपए तक मेला प्रांगण में अन्य विकास कार्य हेतु दिलाने की घोषणा की
और पंचायत समिति सदस्य ने कहा की ग्राम पंचायत में विकास की कोई कमी नहीं रहेगी
कार्यक्रम में समाजसेवी नारायण सिंह, भाजपा शक्ति केंद्र प्रभारी लोकेश किराड़, बूथ अध्यक्ष जोधराज प्रजापत राजूलाल बेरवा कजोड़ सिंह गुर्जर सहित माता जी महाराज नवयुवक मण्डल के सदस्य मोजूद रहे।
मंच संचालक भाजपा बूथ अध्यक्ष जोधराज प्रजापति ने किया व अथितियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment