ad

Sunday, October 6, 2024

मुनीम संघ अध्यक्ष चुनाव में 38 मतों से विजय हुवे नंद किशोर राठौर

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 रामेश्वर महादेव के के तीर्थस्थल पर मुनीम संघ नई धान मंडी कुंवारती मंडी बूंदी के चुनाव संपन्न हुए जिसमें चुनाव प्रक्रिया में भारतीय मजदूर संघ की अध्यक्ष शैवाली भटनागर ने की हम्माल मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश राठौर व तोला संघ के पदाधिकारी वह मुनीम संघ के चुनाव अधिकारी कृष्णा कन्हैया तोलाराम मीणा मुकेश कुमार जैन दुर्गा शंकर सहनिवाल लोकेश बिरला की मोजुदगी में अध्यक्ष पद हेतु चुनाव संपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद पर नंदकिशोर राठौर 38 मत से विजय घोषित हुए उपाध्यक्ष पद पर दिनेश शर्मा सचिव पद पर महावीर प्रजापत व कोषाध्यक्ष पद पर कौशल कुमार शर्मा निर्विरोध रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...