ad

Friday, October 4, 2024

सयुक्त व्यापार महासंघ द्वारा मनाया रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 
सयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी द्वारा मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी,रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया, सयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन व कार्यकारी अध्यक्ष पीताम्बर शर्मा व सचिव प्रशांत मोदी के नेतृत्व में सभी व्यापारियों ने मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्तवीर राजेश खोईवाल को माला पहनाकर व मुंह मीठा करवा कर जन्म दिवस पर शुभ कामनाएं दी सभी व्यापारियों ने रक्तवीर राजेश खोईवाल द्वारा रक्तदान के छेत्र में लोगो को जागरूक करने के लिए किए जा रहे सराहनीय सेवा कार्यों की सराहना की ओर बूंदी का नाम देश विदेश में रोशन करने पर बधाइयां दी,
 मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान की नई पहल, हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता अभियान से जुड़ने के लिए लोगो को प्रेरित करने और इस प्रकार की रक्त की आवश्यकता के बारे में जागृत करने में सहयोग करेंगे
स्वागत करता व्यापारियों में संयुक्त व्यापार महासंघ बूंदी के अध्यक्ष प्रेम प्रकाश एवरग्रीन कार्यकारी अध्यक्ष पीतांबर शर्मा सचिव प्रशांत मोदी उपाध्यक्ष शक्ति तोषनीवाल, राजमार्ग संपादक विजयंत आमेरा, दिनेश राठौर, रोहित बैरागी,पत्रकार राजकुमार राठौर, मानव सेवा समिति शहर अध्यक्ष सूरज राठौर, सुरक्षा प्रभारी सोनू, डगोरिया,भगवान सैनी,आदि मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...