ad

Friday, October 4, 2024

मानव सेवा समिति द्वारा सेवा कार्य कर मनाया रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) 
मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा आदिवासी छात्रावास में मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी,रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन बड़े धूमधाम से मनाया मानव सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष रक्तवीर राजेश खोईवाल के जन्म दिवस पर सेवा कार्य किए, सुबह गोवंश को चारा डाला गया पक्षियों को दान दाना गया एवं छात्रावास में छायादार पौधे लगाए गए, उसके बाद रक्तबीर राजेश खोईवाल का माला पहनाकर साफा बांधकर केक कटवाकर जोरदार नारेबाजी कर जन्मदिन की शुभकामना दी,
समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने यह शपथ ली की आगामी समय में सभी समाज के युवा वर्ग के व्यक्ति भविष्य में 
 जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्तदान शिविर के माध्यम से रक्तदान करने की एक पहल के रूप में आयोजन करेंगे और भविष्य में सभी के लिए रक्त दान करने के लिए तत्पर रहेंगे इन्होंने आज इस शुभ अवसर पर शपथ ली कि वह साल में कम से कम एक से दो बार रक्तदान अवश्य करेंगे और अपने परिजनों और रिश्तेदारों को भी मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान की नई पहल हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और इस प्रकार की रक्त की आवश्यकता के बारे में जागृत करेंगे
स्वागत करता में , मानव सेवा समिति की विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा शहर अध्यक्ष सूरज राठौर, सुरक्षा प्रभारी सोनू, डगोरिया राकेश वर्मा छात्रावास अध्यक्ष हनुमान भील सामाजिक कार्यकर्ता रवि कुमार, सूरज प्रकाश वैष्णव, राहुल भील भगवान सैनी, छोटूलाल काला सोहन कासोटिया, जीतू डडवाड़ीया, सुजल वर्मा सहित समाज के कई युवा मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...