ad

Friday, October 4, 2024

सूरजमल हाड़ा की छतरी का जागृत स्थल पर पुनर्निर्माण हुवा शुरूमहाराजा वंश वर्धन सिंह ने किया भूमि पूजन

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी शंभूपुरा में प्रस्तावित एयरपोर्ट की जमीन पर राव श्री सूरजमल हाड़ा की छतरी के जागृत स्थल पर पुनर्निर्माण हेतु आज कोटा राजघराने के सदस्य पूर्व सांसद महाराव ईज्यराज सिंह और बूंदी के राजघराने के सदस्य महाराव राजा वंशवर्धन सिंह दुवारा विद्वान पंडितो एवम बूंदी राजपुरोहित राजेश शर्मा, राजआचार्य अभ्यानंद दाधीच, कोटा राजआचार्य आशुतोष ने वेदिक मंत्रोचार एवं सनातन संस्कृति के विधि विधान से राव सूरजमल हाड़ा की छतरी का जागृत स्थल पर पुनर्निर्माण हेतु भूमि पूजन किया । इसी के साथ छतरी निर्माण को लेकर कुछ समय से चला आ रहा गतिरोध आज समाप्त हो गया है । साथ ही कोटा- बूंदी राजपरिवार सदस्यों ने मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा,उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी एवं सांसद व् लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला को धन्यवाद ज्ञापित किया 
राजपरिवार सदस्यों ने राजपूत समाज के साथ साथ हाड़ौती के सर्व समाज दुवारा दिये गए स्नेह प्यार सहयोग के लिए उनका आभार जताया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...