ad

Friday, October 4, 2024

वाल्मीकि समाज के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष हिरालाल नकवाल का हुआ भव्य स्वागत

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 आज नवरात्र स्थापना के पावन पर्व पर वाल्मीकि समाज ने सर्व सहमति से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का समाज द्वारा स्वागत किया और समाज के सभी युवा, बुजुर्ग,माता और बहनों ने माला पहनाकर, साफा बंधवाकर आतिशबाजी की और मुंह मीठा करा कर और बधाइयां दी 
 इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हीरालाल नकवाल ने कहा मैं समाज के व्यक्तियों को साथ लेकर चलूंगा और हर परिस्थिति में समाज के साथ खड़ा रहूंगा और समाज ने मुझे जिला अध्यक्ष बनाकर जो मान और सम्मान दिया है उसका जीवन भर में ऋणी रहूंगा और पूरे समाज का आभार व्यक्त करता हूं इस अवसर पर संजय तम्बोली,महावीर कछोटिया, सत्तू नरवाला,मुन्नालाल तम्बोली, हरी कछोटिया, पप्पू गूंद, पूनम नकवाल, छोटा बोयत, पप्पू भैरवा,महेंद्र राजोरिया रघुवीर झावा, सुरेन्द्र तम्बोली,मुकेश कलोसिया, महेंद्र नरवाला, रामपाल डाबोडिया, बाबूलाल नकवाल, महेन्द्र तम्बोली,सतीश तम्बोली,संजय डगोरिया, जीतू हरित, मनोज तम्बोली,मनोज गोया रवि डागर, वीरू डगोरिया, सोनू डगोरिया, कमल नरवाला, विनोद चन्डालिया, राम कछोटिया,सुनील तम्बोली अजय गोयर, विक्रम डाबोडिया,राम नरवाला, बिट्टू घुसर, विक्रम झावा, प्रभाकर बुर्ट,रणजीत कलोसिया,लोकेश कछोटिया, अर्जुन भैरवा, महेश जुन्ज,अमन चौहान,राकेश कछोटिया,रोहित नरवाला, अर्जुन डागर, अभिषेक राजोरिया, सोनू नरवाल,आकाश कलोसिया, सीताराम डाबोडिया, सिकन्दर नरवाला,विकास तम्बोली, आकाश नरवाला, सुनील डागर, दिनेश गोया,रमेश चावरिया,धर्मराजनरवाला,अक्षय झावा, अनिल तेजी, रितिक कलोसिया,रितेश डंगोरिया, करन कलोसिया, कुशाल डंगोरिया, शिवा नरवाला, दिनेश नरवाला, सुनील राजोरिया, महावीर नकवाल, विवेक चौहान,लखन, रवि अजेता, किशन खेराडा, कुशाल नरवाला, सोनू बोयत, जीतेन्द्र घुसर और अन्य कई समाज बंधु उपस्थित रहे 
 नारी शक्ति ने भी जिलाध्यक्ष का स्वागत किया इस अवसर पर संतोष बाई, माया बाई, मंजू देवी, ममता बाई, बिंदिया, भरोसी बाई, सुमन टांक, आशा बाई, मधुबाला, राधारानी बाई, रानी बाई, निशा देवी, लाड़ बाई, मीरा बाई, सोना बाई, काली बाई व अन्य कई नारी शक्ति ने स्वागत किया अन्य समाज के प्रतिनिधियों ने भी नकवाल का स्वागत किया और बधाई दी इस अवसर पर एडवोकेट राम गुर्जर, प्रेम बंजारा,पार्षद रोहित बैरागी, पार्षद अंकित बुलीवाल,रमेश गुजर, रफ्तार मीणा, किशन गुजर, शिवराज मीणा व अन्य ने स्वागत किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...