ad

Friday, October 4, 2024

वाल्मीकि समाज के युवाओं ने 51 किलो फूलो की माला पहनाकर जोश खरोश से मनाया रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
वाल्मीकि समाज के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष हीरालाल नकवाल व सफाई निरीक्षक सुरेंद्र तंबोली के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज द्वारा मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी, रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन बड़े ही जोर शोर और उत्साह के साथ जैत सागर रोड पर स्थित भाव भट्ट अखाड़े पर धूमधाम से मनाया वालिमिकी समाज के युवाओं ने मिलकर रक्तवीर राजेश खोईवाल के जन्म दिवस को एक यादगार के रूप में मनाया और 51 किलो की फूलो की माला पहनाकर जोरदार नारेबाजी कर जन्मदिन की शुभकामना दी,
सभी युवाओं ने यह शपथ ली की आगामी समय में सभी समाज के युवा वर्ग के व्यक्ति भविष्य में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्त कैंप के माध्यम से रक्त डोनेट करने की एक पहल के रूप में आयोजन करेंगे और भविष्य में सभी के लिए रक्त डोनेट करने के लिए तत्पर रहेंगे इन्होंने आज इस शुभ अवसर पर शपथ ली कि वह साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करेंगे और अपने मोहल्ले वासियो को भी मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान की नई पहल हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और इस प्रकार की रक्त की आवश्यकता के बारे में जागृत करेंगे
स्वागत करता में वाल्मीकि समाज जिला अध्यक्ष हीरालाल नकवाल सुरेंद्र तंबोली रवि डागर, सोनू डगोरिया,संदीप कचोटिया, विक्रम डाबोदीया, कमल, मोनू, वीरू डगोरिया सहित समाज के कई युवा मोजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...