कागजी देवरा वासियों ने
मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष समाज सेवी, रक्तवीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन बड़े ही जोर शोर और उत्साह के साथ कागजी देवरा में सभी मोहल्ले वासियों ने मिलकर रक्तवीर राजेश खोईवाल के जन्म दिवस को एक यादगार के रूप में मनाया और सभी सदस्य ने यह शपथ ली की आगामी समय में सभी व्यक्ति कागजी देवरा के युवा वर्ग के व्यक्ति भविष्य में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्त कैंप के माध्यम से रक्त डोनेट करने की एक पहल के रूप में आयोजन करेंगे और भविष्य में सभी के लिए रक्त डोनेट करने के लिए तत्पर रहेंगे इन्होंने आज इस शुभ अवसर पर शपथ ली कि वह साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करेंगे और अपने मोहल्ले वासियों को भी मानव सेवा समिति रक्तदान महादान जागरूकता अभियान की नई पहल हर घर रक्तदाता घर घर रक्तदाता अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे और इस प्रकार की रक्त की आवश्यकता के बारे में जागृत करेंगे
स्वागत करता में भाजपा युवा नेता तुषार पारीक, राकेश शर्मा,मनीष, दिलीप तोतला, निजाम पठान,कमरू पठान, पप्पू भाई, नरेन्द्र खोईवाल ललित इंदौरी, असलम खान,सहित कई मोहल्ले वासी मोजूद रहे सूरज राठौर सोनू एवं समस्त वार्ड वासी मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment