बिबनवा रोड़ मित्र मंडल द्वारा रक्त वीर राजेश खोईवाल का जन्मदिन बड़े ही जोर शोर और उत्साह के साथ बिबनबा रोड़ वार्ड नंबर 42 मोडू भवन में सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर उनके जन्म दिवस को एक यादगार के रूप में मनाया और सभी सदस्य ने यह शपथ ली की आगामी समय में सभी व्यक्ति बिबनवा रोड के युवा वर्ग के व्यक्ति भविष्य में जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए रक्त कैंप के माध्यम से रक्त डोनेट करने की एक पहल के रूप में आयोजन करेंगे और भविष्य में सभी के लिए रक्त डोनेट करने के लिए इन्होंने आज इस शुभ अवसर पर शपथ ली कि वह साल में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करेंगे और अपने वार्ड वासियों को भी इस प्रकार की रक्त की आवश्यकता के बारे में जागृत करेंगे
स्वागत करता में सुरेंद्र चंदेल, बनवारी किराड़ ,पप्पू सैनी, उमेश आर्य, मनीष मेघवाल, विशाल चौहान, सांवरिया किराड़, रमेश मेघवाल, रामलाल पंकज शर्मा कपिल शर्मा, विनोद मेघवाल,मुकेश बैरवा, विक्रम सिंह, राकेश नामा, राधा कृष्ण बेरवा, विकास नामा, कैलाश सैनी, रामस्वरूप सैनी, रामप्रसाद सैनी, महेश, शैतान मीणा, बाबूलाल मेघवाल, एवं समस्त वार्ड वासी मोजूद रहे
No comments:
Post a Comment