ad

Tuesday, October 1, 2024

गांधी जयंती पर मोहनदास करमचंद गांधी सेवा रत्न अवार्ड से सम्मानित हुए राजेश खोईवालसहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के रिकॉर्ड में दर्ज हुई खोईवाल की रक्त सेवाएं,

बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
बूंदी मानव सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश खोईवाल को समाज सेवा व रक्तदान के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर रजिस्टर्ड राष्ट्रीय सहारा चैरीटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया एवं नीति आयोग द्वारा समाज सेवी व रक्तवीर राजेश खोईवाल को बापू सेवा रत्न, मोहनदास करमचंद गांधी अवार्ड से सम्मानित किया है
राजेश खोईवाल के स्वयं 67 बार रक्तदान करने और समिति के कार्यकर्ताओं से रक्तदान करवा कर हजारों गरीब व जरूरत मंद मरीजों का जीवन बचाने के लिए और सराहनीय सामाजिक सेवा कार्यों को देखते हुवे यह सम्मान दिया गया है
ट्रस्ट के चैयरमेन अखलाक अहमद ने कहा की समाज सेवी राजेश खोईवाल के जीवन काल में की जा रही रक्त सेवाए और प्रदर्शित सर्वोत्तम सामाजिक कार्य मूल्यों एवं उपलब्धियों के लिए
हम उनकी सफलता और उपलब्धियों के लिए अपनी शुभकामनाएं दे रहे हैं। और रक्तवीर राजेश खोईवाल की इन सराहनीय सेवाओ को राष्ट्रीय स्तर पर
सहारा चैरिटेबल ट्रस्ट के रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...