बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
जेसीआई बूंदी उर्जा की अध्यक्ष श्वेता भंडारी ने अहमदाबाद में आयोजित तीन दिवसीय प्रेसिडेंशियल अकैडमी में भाग लिया वहां पर जेसीआई बूंदी उर्जा अध्यक्ष को वर्षभर करने वाले कार्यों की योजना के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया। अन्य कार्यों एवं पोस्टर मेकिंग के लिए भी सराहा गया।
यह कार्यक्रम गुजरात एवं राजस्थान के सभी अध्यक्ष के लिए हुआ राजस्थान अध्यक्ष नम्रता जोशी भी कार्यक्रम में मौजूद रही और सभी का हौसला वर्धन किया कॉल 80 शहरों के अध्याय अध्यक्षो ने इसमें भाग लिया
प्रेसिडेंट अकैडमी में फाइनेंस, स्ट्रेस, मैनेजमेंट एवं कई मुद्दों पर सेशन दिए गए और अन्य कई गतिविधियां भी की गई
No comments:
Post a Comment