26 फॉलोवर्स गिरफ्तार गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करना अब युवाओं को भारी पड़ सकता है. पुलिस ने ऐसे युवाओं की धरपकड़ तेज कर दी है जो सोशल मीडिया पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई, रितिक बॉक्सर और रोहित गोदारा समेत अन्य गैंगस्टर्स को फॉलो कर रहे हैं. पुलिस अब ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेगी. जयपुर में ऐसे 26 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है.
जयपुर. राजस्थान में दिनोंदिन पैर पसासते गैंगस्टर, पुलिस और कारोबारियों के लिए नासूर बनने लगे हैं. राजस्थान के नामी गैंगस्टर सोशल मीडिया पर रोबिन हुड की छवि वाली प्रोफाइल बनाकर काफी एक्टिव नजर आते हैं. उनकी पॉवर, पैसा और हथियारों के साथ पोस्ट वाली फोटो देखकर कई नौजवान उनको फॉलो भी कर रहे हैं. उनकी सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और फिर उनके सहयोगी की भूमिका भी अदा करते सामने आए हैं. इन गैंगस्टर्स को सोशल मीडिया पर फॉलो करने वाले युवाओं की तादाद भी लगातार बढ़ रही है. ऐसे में अब पुलिस ने गैंगस्टर और उनके फॉलोवर्स पर लगाम लगाने के लिए बड़ी तैयारी की है.
जयपुर के एडिशनल पुलिस कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि जयपुर में लगातार मिल रही कारोबारियों को धमकियों और फायरिंग की वारदात के बाद गैंगस्टर लारेंस विश्नोई, रितिक बॉक्सर और रोहित गोदारा से संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उन्हें फॉलो करने वाले युवकों पर जयपुर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस की साइबर सेल की निगरानी के बाद जयपुर पुलिस ने पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर शाम 26 युवकों को गिरफ्तार कर लिया. इसमें 21 युवकों को जयपुर के पूर्व जिले के विभिन्न थाना इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के परिजनों को बुलाकर उनको उनके बच्चों की करतूत बताई है.
No comments:
Post a Comment