ad

Saturday, February 4, 2023

जाति धर्म के नाम पर लोगों कोबांट रहे हे राजनेता, देश आर्थिक रूप से पिछड़ रह है, रामनारायण मीना


राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़)
 देश मे आज जो जाति धर्म के नाम पर आपस में लोगों को
बांटने का वातावरण कुछ राजनेता बना रहे है उससे देश आर्थिक रूप से पिछड़ता
जा रहा है
यह विचार आज पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा ने स.उ.प्रा.वि. गणपतपुरा
बून्दी मे भामाशाह की ओर से स्कूल के सभी छात्र छात्राओं को गर्म जर्सी टाई
वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुये व्यक्त किये।
उन्होंने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का
उल्लेख करते हुये कहा कि इन दोनों महापुरूषो ने हमारे देश से जाति धर्म का भेद
समाप्त करने में अपना पूरा जीवन देश को समर्पित कर दिया। उन्होंने बच्चों से कहा
कि हमे इन बुराईयों से उपर उठकर अपने जीवन को संवारने की शिक्षा ग्रहण करना
चाहिए। उन्होने कहा कि इस क्षेत्र मे पीने के खारे पानी की समस्या का समाधान
करने के लिए सरकार को इस गांव को बून्दी शहर कि पेयजल योजना से जोड़ना
चाहिए यह गांव शहर से मात्र 5 कि.मी. दूरी पर है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त
किया कि इस सम्बंध में वह सरकार से अधिकारियों से बात करेगें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राजेन्द्र व्यास जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय
बून्दी ने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में सरकार बच्चों के कई कार्यक्रम चला रही है
इससे बच्चे शिक्षित होकर छोटे गांव का भी नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने बच्चों से
सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आव्हान किया।
समारोह के विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण मीणा पीईओ एवं प्रधानाचार्य रा.सी.
मा.वि. जावटीकला बून्दी ने शाला की समस्याओं से अतिथियों को अवगत करवाया।
इससे पूर्व शाला प्रधानाध्यापक मुकेश मीणा, शाला एसएमसी अध्यक्ष कालूलाल
मीणा और वार्ड पंच हरदीप सिंह ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा
बंधवाकर स्वागत किया।
कार्यक्रम में भामाशाह मुकेश दाधीच, नेहा दाधीच की ओर से शाला के सभी
छात्र छात्राओं को गर्म जर्सी और टाई वितरण की गई।
समारोह में जिला खेल अधिकारी वाई.वी. सिंह, समाज सेवी पुरुषोत्तम
पारीक, वार्ड पार्षद रामराज अजमेरा, कापरेन नगर पालिका चेयरमेन हेमराज मेघवाल,
सुनील दाधीच, हनुमान सिंह झाकल, इश्तियाक अली, देवकरण मीणा, रामस्वरूप
मीणा, शाला अध्यापिका श्रीमती मनीषा सैनी, रश्मी गुप्ता, मीना सोनी सहित कई
ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन गायत्री दाधीच ने किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...