ad

Saturday, February 4, 2023

कोटा संभाग की 17 विधानसभाओं में 15 फरवरी के पहले लगेंगे विधानसभा विस्तारक - गौरव शर्मा

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) भाजपा के कोटा संभाग के विस्तारको की एक मासिक बैठक बूंदी में चित्तौड़ रोड स्थित गणगौर होटल एंड रिसोर्ट पर हुई* ।
जिसमें कोटा संभाग के प्रभारी गौरव शर्मा भाजपा जिलाध्यक्ष छीतरलाल राणा पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा बूंदी जिले के पालक कालू लाल जांगिड़, कोटा जिला पालक एलएन शर्मा, बारा जिला पालक संजीव भारद्वाज,झालावाड़ के जिला पालक मुकेश चेलावत भाजपा जिला कोषाध्यक्ष सुनील जेथलिया, पुरुषोत्तम मंगल, भाजपा शहर अध्यक्ष महावीर खंगार, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष पूर्व नूपुर मालव जिला प्रवक्ता निर्मल मालव, आदि जिला पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

*कोटासंभाग विस्तारक योजना भाजपा के प्रभारी गौरवशर्मा ने कोटा संभाग की अंता विधानसभा के विस्तारक नितेश नगर बारा विधानसभा के विस्तारक अविनाश योगी इटावा पीपल्दा विधानसभा के विस्तारक राजाराम गुर्जर किशनगंज विधानसभा के विस्तारक शिव पांचाल सांगोद विधानसभा के विस्तारक गोविंद शृंगी हिंडोली  विधानसभा  के विस्तारक प्रतीक नंदवाना का बैठक में परिचय करवाकर भाजपा की चल रही गतिविधियों जानकारी दी साथ ही भाजपा प्रदेश के द्वारा सभी विस्तारक कार्यकर्ताओं को  नए वाहन देने की जानकारी दी साथ ही यह भी बताया कि फरवरी के दूसरे सप्ताह में ही और कोटा संभाग की सभी 17 विधानसभाओं में विस्तारक कार्यकर्ता लगाए जाएंगे* ।

इसके बाद *पूर्व विधायक ओम प्रकाश शर्मा, छीतर लाल राणा, कालू लाल जांगिड़, एलएन शर्मा, पुरुषोत्तम मंगल आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने सभी विस्तारक कार्यकर्ताओं को दुपट्टा धारण करके तिलक लगाकर वाहनों की चाबियां सौंपी*।

No comments:

Post a Comment

बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस प्रतियोगिता में लोकेन्द्र सिंह हाड़ा ने स्वर्ण व किशन गुर्जर ने कांस्य पदक जीता

राजेश खोईवाल बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज) जयपुर में बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस प्रतियोगिता 22 दिसम्बर को आयोजित हुई। इस प्रतियोगिता ...