(राजस्थान टीवी न्यूज़)
सांगोद मौलाना अबुल कलाम आज़ाद कम्युनिटी हाल में वक़्फ़ कमेटी तहसील सदर मिर्ज़ा मुश्ताक़ अहमद की अध्यक्षता में सामाजिक विकास व शिक्षा क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण आयाम स्थापित करने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित मिर्जा बंधुओं का इस्तकबाल के लिए कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन हाजी अब्दुल ग़फ़्फ़ार मिर्ज़ा व विशिष्ट अतिथि के रूप में हनीफ़ भाई ठेकेदार खेलदार यूथ क्लब जिला अध्यक्ष आदिल मिर्ज़ा मंज़ूर बेग नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रतिनिधि अफसार प्रदान अंजुमन नायब सदर रहमान अंसारी पटेलिया पड़ा सदर इस्राईल अंसारी पूर्व पार्षद बाबु कदिर नगर पालिका पार्षद प्रतिनिधि दीपक जेलिया रहे जेल समेती सदस्य व कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में शिक्षा का काफ़ी महत्व इसी लिए सामाजिक क्षेत्र में विकास करने व शिक्षा के क्षेत्र में सांगोद का नाम देश विदेश में रोशन करने पर सर्वोदय एजुकेशनल ग्रुप को कोलंबो में भारत श्रीलंका शिक्षा शिखर सम्मेलन में प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शिक्षा श्रेष्टता पुरस्कार मिलने पर सर्वोदय एंड सर्वोदय एजुकेशन ग्रुप के निदेशक डॉक्टर अज़हर मिर्ज़ा वह मजहर मिर्ज़ा को सांगोद ईदगाह मेदान में पहुँचने पर आतिशबाज़ी कर फूल मालाए पहनाकर स्वागत व सम्मान किया जिसमें उस्मान बैग सरफराज़ मिर्ज़ा जलालुद्दीन अंसारी शारीरिक शिक्षक मुफ़ीद मिर्ज़ा शौक़त अंसारी शरीफ़ अंसारी ज़हीर अहमद मोहम्मद इमरान आबिद ख़ान नासिर ख़ान तंसीफ मिर्ज़ा जुबेर ख़ान जीशान मिर्ज़ा सईद अनवर नौशाद मिर्ज़ा रिज़वान मंगु भाई फरिद खान सरताज मोहम्मद शाहिद जावेद खान शाकिर मिर्ज़ा उरफान खान मुजाहिद खान जावेद मिर्ज़ा शब्बीर बेग जाबर फ़िरोज़ ख़ान शोएब मिर्ज़ा इकराम खान मशरूफ खान दानिश खान तारिफ़ पठान शहज़ाद अरशद बैग साबीर मिर्ज़ा इसराईल ख़ान डॉक्टर अनवार आसिफ़ अज़हर ख़ान मोहम्मद शफ़ीक बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे असरार मिर्ज़ा ने है प्रीत जहाँ की रीत सदा मैं गीत वहीं के गाता हूँ में भारत का रहने वाला हूँ भारत की बात सुनाता हूँ गीत गाकर कार्यक्रम में सभी का दिल जीत लिया प्रोग्राम के समापन के अवसर पर नवनियुक्त कांग्रेस मंडल अध्यक्ष असरार अहमद ने इकबालिया प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment