ad

Saturday, February 4, 2023

नर्सेज जताया काली पट्टी बांधकर विरोध*

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री खुशीराम जी मीणा के प्रदेशव्यापी आह्वान पर आज दिनांक 03-02-2023 को सामान्य चिकित्सालय बून्दी के सभी नर्सेज ने काली पट्टी बांधकर गांधीवादी नीति से अपने 11 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया जिसमें राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन बूंदी एवं राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन, भामसंभामसं, बूंदी के संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष दलजीत मीणा के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया| राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ, भामसं के प्रदेश उपाध्यक्ष मेघवाहन सिंह ने बताया कि नर्सेज हितों के लिए राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ] भामसं सदैव समर्थन मे है|
प्रदर्शन करने में नर्सेज भामस. के जिला अध्यक्ष रितेश सोनी, भंवर सिंह, दिनेश चित्तौड़ा,राज नारायण माथुर, सत्यनारायण मीणा, अब्दुल सलाम,केशव चौधरी] नेतराम मीणा एवं संतोष मीणा, वंदना चौधरी, धर्मराज मीणा, शशि गौतम, अनीता यादव, शिल्पी वाडिया, विष्णु कांता शर्मा, कृष्णा कुशवाह, ज्योति मीणा, राकेश चंदेल, सोनम मीणा,अंजू यादव, वंदना गोस्वामी, अरुणा वैष्णव, विजय बहादुर, अब्दुल रहमान,गिरधर गोपाल चित्तौड़ा, राजू मीणा एवं रामदयाल प्रजापत आदि ने काली पट्टी बांधकर राज कार्य किया तथा सरकार से आह्वान किया कि हमारी सभी 11 सूत्रीय मांग पत्र को 2023 के बजट में शामिल किया जावे जिससे राजस्थान के सभी नर्सेज को राहत मिल सके

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...