राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज़) उदयपुर।एडीजी क्राईम दिनेश एमएन ने रविवार को अन्वेषण भवन में उदयपुर जिले के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर सामान्य अपराध स्थिति, विशेष तौर पर पेपर लीक प्रकरणो के बारे में विस्तार से समीक्षा कर प्रभावी मॉनिटरिंग हेतु दिशा निर्देश जारी दिये।
दिनेश एमएन ने अदालत में विचाराधीन प्रकरणों की पैरवी हेतु अनुसंधान अधिकारियों से विस्तार से चर्चा कर अब तक पेपर लीक के प्रकरणो की प्रगति की समीक्षा की तथा इन प्रकरणों में वांछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।एडीजी क्राइम ने पेपर लीक प्रकरण में जमानत पर आए अपराधियों की जमानत निरस्त कराने हेतु न्यायालय में अनुसंधान अधिकारी व्यक्तिशः पैरवी करने व लगातार दबिश देकर फरार अपराधियों का शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। उन्होने पेपर लीक माफिया पर निरन्तर निगरानी रखने एवं कानूनी तथा विधिक तौरतरीकों से सख्त से सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
दिनेश एमएन ने बताया कि इन प्रकरणों की उनके द्वारा व्यक्तिगत माँनिटरिंग की जाएगी तथा फरार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु स्थानीय व अन्य पुलिस बलों की पूर्ण मदद ली जाएगी। पेपर लीक को रोकने हेतु विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए गए। इनका अपराध शाखा द्वारा निरन्तर पर्यवेक्षण किया जाएगा।
उन्होंने पेपर लीक रोकने हेतु आसूचना सकंलन करने तथा ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। हिस्ट्रीशीटर, हार्डकोर एव सक्रिय अपराधियो के विरूद्द की जाने वाली कार्यवाहियो की जानकारी लेकर उन पर प्रभावी कार्यवाही तथा उनकी सम्पतियों का चिन्हिकरण करने के निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक उदयपुर विकास शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर ठाकुर चन्द्रशील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुकेश सांखला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंजीत सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे
No comments:
Post a Comment