बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज़) बूंदी में घुमंतु जाति उत्थान न्यास द्वारा नैनवां रोड स्थित आदर्श विद्या मंदिर में में सम्पन्न हुआ
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती व भारत माता कि तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लित कर की तत्पश्चात छात्राएं विशिका,अपेक्षा, नैनसी द्वारा दीप मंत्र व सरस्वती वंदना की और काव्य गीत रमेश चंद्र जैन द्वारा किया
कार्यक्रम से जुड़े मन मोहन अजमेरा ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विमल कुमार जैन घुमंतु जाति न्यास के कोषाध्यक्ष व अध्यक्षता डॉ लक्ष्मण गुर्जर रहे जिनका स्वागत रमेश चंद्र जैन प्रशासनिक अधिकारी प्रमुख चितौड़ प्रांत व मोहन साल्वी न्यास के अभिलेखागार प्रमुख चितौड़ प्रांत ने किया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रहे डॉ विमल चन्द्र जैन का सभी को मार्गदर्शन मिला डॉ विमल जैन द्वारा बताया कि घुमंतु समाज का गौरवपूर्ण इतिहास रहा है इन जातियों ने देश की आजादी में में एक योद्धा के रूप में अपना बलिदान किया इस लिए अंग्रेज़ सरकार द्वारा इनका उत्पीड़न किया गया एवं इनको जंगलों में घुमंतु जातियों के रूप में अपने व्यवसाय एवं जीविकोपार्जन करने के लिए विवश होना पड़ा आज समाज द्वारा इनको आर्थिक सामाजिक एवं शैक्षिक रूप से सहयोग करना चाहिए उत्थान हेतु
अध्यक्षता कर रहे डॉ लक्ष्मण गुर्जर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि इस समाज को 1857 की क्रांति में क्रांतिकारियों का सहयोग करने के कारण अंग्रेज़ सरकार द्वारा 1871में एक्ट बनाकर जन्मजात अपराधी घोषित किया गया जिससे यह समाज मुख्य धारा से कट गया इनको मुख्य धारा में लाने का दायित्व सम्पूर्ण समाज का है
कार्यक्रम में हीरा लाल जोगी राष्ट्रिय अध्यक्ष,घुमंतु महासंघ व पूर्व अध्यक्ष घुमंतु कल्याण बोर्ड राजस्थान सरकार ,मनीष शर्मा जिला अध्यक्ष सेवा भारती बूंदी, मोहन लाल , जिलाअध्यक्ष गाड़िया लुहार, लक्ष्मण रायका,रायका समाज जिला अध्यक्ष, छोटू लाल नाथ आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में घुमंतु समाज के 100 से अधिक समाज बनघुओ का सम्मान भी किया जिसमे घुमंतु समाज के छात्र छात्राओं को विभिन्न क्रियाकलापों व शिक्षा में सफलता प्राप्त करने समाज बन्धुओं जिन्होंने समाज का नाम रोशन किया विभिन्न क्षेत्रों में जिसमें शिक्षा में किस्मत बंजारा 12th में 94%, आशिक कालबेलिया 12वीं 75%, पीयूष बंजारा B. Ed. ,क्रियाकलापों सतीश बंजारा 12वीं 83%, ताराचंद बंजारा 87%12वीं,सुरेश बंजारा 85%12वीं,मुनीम बंजारा 75%, विजय कुमार 66%10वीं,संजू कालबेलिया BA, थे अन्य क्षेत्रों में मीरा कुमारी, कशीदा कार्य, संजू कालबेलिया,देवराज बंजारा,स्वराज कालबेलिया, रामरतन बंजारा आदि थे
न्यास द्वारा संचालित संस्कार प्रकल्प हेतु भारत विकास परिषद नवोदय शाखा बूंदी द्वारा 21000रू,राम बाबू शर्मा भाजपा जिला उपाध्यक्ष द्वारा 21000रू, डॉ लक्ष्मण गुर्जर द्वारा 21000रू,रामकरण अजमेरा 6000रू का आर्थिक सहायता की घोषणा की
कार्यक्रम का संचालन यशवंत शर्मा विभाग प्रमुख घुमंतु जाति न्यास ने किया
कार्यक्रम व सम्मान समारोह के पश्चात सभी घुमंतु समाज बन्धुओं के साथ सामूहिक भोज किया
सभी को सूचना व आभार कल्याण मंत्र के साथ रघुवीर सिंह जिला कार्य प्रमुख द्वारा किया
No comments:
Post a Comment