खटीक महासभा जिला अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने बताया की खटीक समाज द्वारा कागजी देवरा खटीक मोहल्ले में स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि के महापर्व पर भव्य रात्रि जागरण व मंदिर में आकर्षक सजावट की गई,
रात्रि जागरण मे समाज के सैकड़ों महिलाए और पुरुष शामिल हुवे
जिन्होंने शिव जी के भजनों का जम कर आनंद लिया
कार्यक्रम में हर वर्ष की भांति सुरेश गुगलिया व वीरू खटीक ने रूपरेखा बनाकर शिवरात्रि के इस महापर्व को भव्य बनाने के लिए सभी खटीक समाज बंधुओ से घर घर जाकर आयोजन को सफल बनाकर भजन संध्या में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया, भोले नाथ को पंचनामृत से अभिषेक कर दूल्हे के रूप में सजाया गया व माता पार्वती को दुल्हन की तरह सजाया गया, शाम को 7 बजे महा आरती का आयोजन किया गया
जिसमे समाज के सैकड़ों महिलाओ व पुरुषो द्वारा महादेव व मां पार्वती की आरती में शामिल होकर जोर शोर से जयकारा लगाते हुवे शिव गौरा के मनमोहक रूप के दर्शन किए
उसके पश्चात सभी को प्रसादी वितरण की गई
इस दौरान शुभम गुगालिया, सुरेंद्र मारसाब सोनू खटीक, जितेंद्र खटीक सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे
No comments:
Post a Comment