मानव सेवा समिति विधि सलाहकार एडवोकेट मुकेश वर्मा ने बताया कि सामाजिक न्याय महापड़ाव मैं नैनवा पहुंचे भीम आर्मी चीफ व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद से मानव सेवा समिति प्रदेश अध्यक्ष राजेश खोईवाल ने की मुलाकात में गरीब शोषित पीड़ित व्यक्तियों पर हो रहे अत्याचारो से अवगत कराया खोईवाल ने आजाद से कहा की वन विभाग के सामने स्थित आदिवासी छात्रावास पर भी कुछ लोगों द्वारा शासन प्रशासन से मिली भगत कर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसको लेकर चर्चा की ओर आदिवासी एवं अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों की हजारों बीघा जमीनों पर दबंगों ने कब्जा कर अपना अधिकार जमा लिया है
गरीब अनुसूचित जाति जनजाति का व्यक्ति अगर अपनी जमीन वापस दिलवाने की कहीं शिकायत करने जाता है
तो उल्टा गरीब के ऊपर ही कार्रवाई कर दी जाती है
गरीब को डराया जाता है दबाया जाता है
बूंदी जिले सहित संपूर्ण राजस्थान में अनुसूचित जाति जनजाति पर अत्याचार होने पर बड़ी मुस्किल से मुकदमे दर्ज होते है
अधिकतर मुकदमों में मिलीभगत कर एफआर पेश कर मामले को दबाने का काम राजस्थान की सराकर में हो रहा है
यहां के कई बड़े नेताओं ने भी अनुसूचित जाति जनजाति की जमीनों को ओने पौने दाम में खरीद कर दबंगता से कब्जा जमाया हुआ है
जब की संविधान के अनुसार अनुसूचित जाति जनजाति की जमीनों को खरीदने का अधिकार सिर्फ अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को ही है
राजस्थान सरकार ने विकास के नाम पर संविधान को ताक में रखते हुए अनुसूचित जाति जनजाति की जमीनों का अधिग्रहण कर लिया है
रामगढ़ विषधारी अभ्यारण के क्षेत्र में आ रहे अनुसूचित जाति जनजाति के हजारों गरीब लोगों को नाम मात्र का मुआवजा देने की घोषणा कर गरीबों के मकानों को हटाकर गरीबों को घर से बेघर किया जा रहा है
जंगलों में शुरू से ही आदिवासियों का निवास रहा है
इसलिए आदिवासी इंसानों को अपने अधिकार से वंचित कर विस्थापित करना वह जानवरों को उनके स्थान पर बसाना
अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों पर अत्याचार की सूची में आता है
इसलिए इनको न्याय दिलाने की मांग की है
No comments:
Post a Comment