ad

Thursday, March 30, 2023

रामनवमी शोभा यात्रा में बड़ा हादसा कोटड़ा दीप सिंह में रामनवमी का जुलूस निकालते समय बड़ा हादसा तीन की मौत , 3 कोटा रैफर , आधा दर्जन झुलसे

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़)
।बूढादीत थाना क्षेत्र के कोटड़ा दीप सिंह गांव में रामनवमी के अवसर पर जुलूस का आयोजन किया गया जिसमें 5:00 बजे के करीब अखाड़ा खेलते समय चक्कर उछल कर विद्युत लाइन के तार पर जा गिरा जिसको उतारने के लिए जैसे ही अखाड़ा निकाल रहे युवकों ने चक्कर को नीचे उतारने की कोशिश की तो विद्युत करंट के चपेट में आने से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन द्वारा घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल लाया गया जहां पर ललित प्रजापति पुत्र गोविंद , अभिषेक नागर पुत्र श्याम बिहारी , और महेंद्र यादव पुत्र रामगोपाल निवासी बडौद तीनों युवको को मृत घोषित कर दिया इसके साथ ही अन्य 3 युवकों को डॉक्टरों द्वारा कोटा रेफर कर दिया । साथ ही 1 युवक का प्राथमिक उपचार सुल्तानपुर अस्पताल में किया जा रहा है 


पूरे गांव में 11 केवी लाइन बिछी हुई है जिसके तार बिल्कुल झूले हुए हैं कई बार प्रशासन को बताया लेकिन किसी भी अधिकारी ने इस और कोई ध्यान नही दिया यह प्रशासन की लापरवाही दर्शाती है अभी 15 दिन पहले भी 11kv द्वारा हादसा हुआ था 
@हेमंत शर्मा पंचायत समिति सदस्य कोटड़ा दीप सिंह ।

जो हादसा हुआ वह बहुत ही दुखद है हमने तुरंत घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल पहुंचाया इसके साथ ही 3 युवकों की मौत हो गई है और 3 को कोटा रेफर किया है और एक का उपचार सुल्तानपुर किया जा रहा है मामले में हमारे द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...