ad

Thursday, March 30, 2023

किसान नेता रामपाल जाट पहुंचे बंबूली, थ्रेसर कि चपेट में आई मृतक महिला के परिजनों को सांत्वना देकर सरकार से की मुआवजे की मांग

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
 सरकार से तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाने की मांग
उपखंड के बम्बुली गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से हुई विवाहिता की दर्दनाक मौत पर किसान नेता रामपाल जाट गुरूवार को बम्बुली गांव में पहुंचे और से शोक संतप्त परिवार से मिल कर सांत्वना देने के साथ ही हादसे कि शिकार मृतक महिला के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

शोक संतप्त परिवारजनो से वार्ता के बाद किसान नेता रामपाल जाट ने जिला कलेक्टर ओर कृषि अधिकारियों से फोन पर बात करते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ओर कृषि अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को जल्द सरकारी सहायता देने का अवश्वासन दिया। आपको बता दे कि तीन दिन पूर्व नैनवां उपखंड के बम्बुली गांव में खेत पर सरसों की फ़सल निकालने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से महिला जानकी की दर्दनाक मौत हो गई थी।
 किंसान नेता के साथ प्रदेश मंत्री बत्तीलाल,युवाप्रदेशाध्य रामेशवर चौधरी,जिलाध्यक्ष तुलसीराम सैनी,महामंत्री कजोड़ धाकड़ सहित अन्य पदाथिकारी मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...