बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
श्री राम जन्मोत्सव समिति के प्रवक्ता प्रशांत मोदी ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को अभय नाथ महादेव मंदिर स्थल से निकलने वाली भगवान श्री राम की शोभायात्रा को लेकर समिति संयोजक पितांबर शर्मा सहित संरक्षक कालू लाल जांगिड़, भगवान् बिड़ला,मोहन किराड़,संदिप श्रृंगी सहित समिति सदस्यों द्वारा शौभायात्रा की तैयारियों को अंतिम चरण में देखा गया
संयोजक पितांबर शर्मा ने बताया कि समिति सदस्यों द्वारा भारतीय नववर्ष के भव्य आयोजन के उपरांत अल्प समय में ही समिति सदस्यों के अथक प्रयास से भगवान श्री राम की भव्य शोभायात्रा निकालने को लेकर संपूर्ण व्यवस्थाएं पुर्ण कर ली गई है दिनांक 30/3/23 रामनवमी गुरुवार को भगवान श्री राम की शोभायात्रा अभयनाथ महादेव मंदिर स्थल सायं 5.30 बजे पुजा अर्चना एवं आरती के उपरांत प्रारम्भ होएगी जो नगर के बालचंद पांडा, नाहर का चोहटा, सदर बाजार, इंद्रा मार्केट, मीरा गेट चौराहे होती हुई मालनमासी बालाजी मंदिर में सम्पन्न होगी जिसमें बूंदी नगर से जुड़े सभी भक्तजन माताएं बहने सम्मिलित होंगे
No comments:
Post a Comment