ad

Friday, March 17, 2023

क्षय रोग के प्रति आमजन में जनजागृति लाना सभी की जिम्मेदारी - जिला कलक्टर

राजेश खोईवाल 
बूंदी, (राजस्थान टीवी न्यूज) राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों, उद्योगो तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम की समाज के सभी वर्गो तक पहुंच सुनिश्चित करने के उद्ेदश्य से मल्टी सेक्टर इगंेजमेन्ट बैठक शुक्रवार को हरियाली रिसोर्ट में डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि टीबी किसी को भी हो सकतीं हैं। इसलिए इसके लक्षणों को जाने और पूर्ण उपचार लिया जावे। उन्हांेने कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि क्षय रोग से बचाव तथा इसके इलाज के संबंध में आमजन में जनजागृति लाएं। 
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सभी विभागों मे क्षय रोग के प्रचार प्रसार एवं कर्मचारियों की स्क्रिनिंग की जाये। विभाग को संभावित कर्मचारियों की जांच कर टीबी फ्री वर्क प्लेस किया जाये। सीएसआर फण्ड एवं संस्थानों से आर्थिक एवं अन्य सहायता, टी0बी0 रोग के प्रति जागरूकता फैलाना एवं समुदाय का व्यवहार परिवर्तन करना सुनिश्चित करें। 
बैठक में डब्ल्यूएचओ कन्सलटेन्ट डॉ.विवेक मिश्रा ने सभी विभागों के अधिकारियों को क्षय उन्मूलन कार्यक्रम, टीबी रोग, टीबी फ्री वर्क प्लेस पॉलिसी, मल्टी सेक्टर इगेंजमेन्ट की आवश्यकता एवं सभी विभागों के द्वारा कार्यक्रम मे अपेक्षित सहयोग आदि के बारे में बताया गया। उन्होंने निक्षय संबंल योजना के बारे में भी जानकारी दी। इस दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीना ने जिले मे कार्यरत निक्षय मित्रों के बारे मे जानकारी दी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश शर्मा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।  
 कार्यक्रम मंे पुलिस उप अधीक्षक हेमन्त कुमार नोगिया, पुरूषोतम पारीक, डॉ. आर.एस. मीना, राजेश गुप्ता, डॉ. सुभाष, साजिद खान, जिला क्षय रोग निवारण केन्द्र बून्दी के डॉ. योगेश शर्मा, डॉ. अटल बिहारी मीना, कार्यक्रम समन्वयक धीरेन्द्र सिंह आसावत, पीपीएम समन्वयक शैलेन्द्र भारद्वाज, एसटीएस नरेश गौतम, राहुल लखोटिया, अक्षय बुलिवाल, कौशल किशोर वशिष्ठ, सुनील कुमार, संजय खान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विशाल शर्मा ने किया

No comments:

Post a Comment

साइबर क्राइम एक्सपर्ट प्रताप ने अनजान बहन के लिए डोनेट की एसडीपी टीम जीवनदाता के प्रयास से ग्रामीण क्षेत्र में मरीजों को मिल रही एसडीपी

राजेश खोईवाल कोटा (राजस्थान टीवी न्यूज़) कोटा.टीम जीवन दाता द्वारा त्यौहार के सीजन में भी लोगों की निरंतर मदद की जा रही है, ऐसे ...