अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ बूंदी के संरक्षक पुरुषोत्तम पारीक ने नए जिले और संभाग बनाने की घोषणा का समर्थन करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लिया गया निर्णय प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के लिए मील का पत्थर साबित होगा । इस निर्णय को लेकर मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उनका आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया है
पारीक ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में आज तक इतने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण की घोषणा नहीं हुई यह प्रथम अवसर है जब राज्य सरकार ने जन भावनाओं का सम्मान करते हुए 19 नए जिलों और 3 नए संभाग की घोषणा की है यह कदम प्रदेश के विकास के लिए मील का पत्थर बनेगा नए जिलो और संभाग के गठन से प्रशासनिक ढांचा मजबूत होने के साथ ही विकास कार्यक्रमों के साथ योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में आसानी होगी पारीक ने कहा की इन जिलों और संभाग मैं नए पदों का सृजन होगा इससे न केवल रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध होंगे बल्कि प्रदेश का सामाजिक आर्थिक और आधारभूत विकास भी तीव्र गति से संभव होगा आमजन तक प्रशासन की सुगम पहुंच सुनिश्चित होगी साथ ही जनकल्याण के कार्यों को धरातल पर साकार करना अधिक सरल होगा इस घोषणा से राज्य की जनता के साथ साथ कर्मचारी व अधिकारी वर्ग में खुशी का माहौल है
No comments:
Post a Comment