बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
पूरे साल में 4 नवरात्रि आते हैं, दो होती है जो गुप्त होती है ,और दो होती है जो प्रकट होती है
नवरात्रि के समय मंत्रों का आह्वान एवं प्रयोग अधिक किया जाता है
इन मंत्रों के प्रयोग एवं इनकी सहायता से भक्तों को असीमित शक्तियां ,उपलब्धियां तथा अनेक अवसर प्राप्त होते हैं
यही कारण होता है कि नवरात्रि में प्रत्येक भक्त अपनी माता रानी के लिए अपने घर पर पूजा का विशेष अनुष्ठान भी रखते हैं पहला चेत्र नवरात्रि आती है तथा दूसरी माघ नवरात्रि कहलाती है शेष बाकी दो बची हुई नवरात्रि को हम गुप्त नवरात्रा कहते हैं
एस्ट्रोलॉजर एंड टैरो कार्ड रीडर सोमा माहेश्वरी के अनुसार इस साल चेत्र नवरात्रि 22 मार्च 2023 से आरंभ हो रही है तथा इसका समापन 30 मार्च 2023 को होगा
इसकी घट स्थापना का शुभ मुहूर्त इस प्रकार रहेगा -:
घट स्थापना का शुभ मुहूर्त 22 मार्च 2023 को सुबह 6:29 से शुरू होकर सुबह 7:40 तक रहेगा
इस मुहूर्त में ही नवरात्रि पूजा का प्रारंभ किया जाना चाहिए साथ ही यदि किसी विशेष अनुष्ठान को भी हमको करना है तो उसके लिए भी यह समय बहुत ही उपयुक्त साबित होगा 1-:पहला दिन 22 मार्च 2023 वार बुधवार मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है
2-:) दूसरा दिन 23 मार्च 2023 गुरुवार को होगा इस दिन मां ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाती है
3-:तीसरा दिन 24 मार्च 2023 शुक्रवार को होगा
इस दिन मां चंद्रघंटा की पूजा की जाती है
4-: चौथा दिन 25 मार्च 2023 को होगा
यह दिन शनिवार को पड़ेगा
इस दिन मां कुष्मांडा की पूजा की जाती है
5-: पांचवा दिन 26 मार्च 2023 रविवार को होगा
मां स्कंदमाता की पूजा की जाती है
6-: छठा दिन 27 मार्च 2023 सोमवार को होगा इस दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है 7 -:सातवा दिन 28 मार्च 2023 मंगलवार को होगा ,मां कालरात्रि की पूजा की जाती है
8-:आठवां दिन 29 मार्च 2023 बुधवार को होगा ,मां महागौरी की पूजा की जाती है
9-: नवा दिन 30 मार्च 2023 गुरुवार के दिन होगा जहां मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है यह नवरात्रि आप सभी के लिए मंगलमय कल्याणकारी साबित हो इसी आशा के साथ आप सभी को जय श्री कृष्णा
No comments:
Post a Comment