बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
जेसीआई बूंदी उर्जा का इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग का ट्रेनिंग सेशन कल एक निजी होटल में संपन्न हुआ। इस ट्रेनिंग में नेशनल ट्रेनर रोहिणी कोहली एवं जोन ट्रेनर रीना दाधीच मैडम ने जैसीआई बूंदी ऊर्जा के सदस्यों को बैक टू कॉलेज थीम पर ट्रेनिंग भी और उन्होंने सभी महिलाओं इफेक्टिव पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बताया। उन्होंने सबको एक साथ लेकर टीम वर्क के बारे में भी बताया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. अंकिता अग्रवाल, प्रीति दौलतानी एवं प्रज्ञा गोयल ने बताया कि इस ट्रेनिंग सेशन में जेसीआई बूंदी उर्जा के 40 सदस्यों ने भाग लिया। सभी सदस्यों को प्रमाण पत्र दिए गए और कविता झंवर, कंचन शर्मा,साधना न्याति,रानू खंडेलवाल, प्रियंका मूंदड़ा, कुलजीत कौर, प्रिया जैन, मंजू युगल सहितआठ सदस्यों को उत्कृष्ट प्रतिभागी पुरस्कार भी दिया गया। प्रवक्ता एकता जैन ने बताया कि सलोनी जैन को बेस्ट फ्रेशर अवार्ड, प्रियंका मूंदड़ा को आउट स्टैंडिंग स्टूडेंट अवार्ड, मंजू युगल को एनर्जेटिक अवार्ड और प्रिया जैन को बेस्ट परफॉर्म अवार्ड दिया गया। अध्यक्ष श्वेता भंडारी द्वारा दोनों ट्रेनर का सम्मान किया गय
No comments:
Post a Comment