ad

Monday, March 20, 2023

जयपुर चिकित्सको पर लाठीचार्ज के विरोध में बुंदी डॉक्टरों ने किया 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार

राजेश खोईवाल
बुंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
ऑल राजस्थान इनसर्विस डॉक्टर एसोसिएशन / IMA बून्दी ने 
 प्रमुख चिकित्सा अधिकारी / 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सौपा ज्ञापन, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी प्रभाकर विजय को दिए गए ज्ञापन में बताया कि
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में प्रदर्शन कर रहे चिकित्सको पर अमानवीय व्यवहार एवं
लाठीचार्ज के विरोध में बुंदी में डॉक्टरों ने 2 घण्टे का कार्य बहिष्कार किया
डॉक्टरों ने कहा की हमारे साथी डॉक्टर शांतिपूर्वक अपना पक्ष
रखने के लिए गए थे चिकित्सको पर अमानवीय व्यवहार एवं लाठीचार्ज का बून्दी अरिस्दा एवं IMA
घौर निन्दा करती है, एवं इस
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में हम हमारे साथियों के
समर्थन में आज 21.03.2023 को प्रातः 09:00 बजे से 11:00 बजे तक समपूर्ण कार्य
का बहिष्कार करते है, साथ ही सरकार से अपेक्षा रखते है कि मरीज एवं चिकित्सक विरोधी इस
राइट टू हेल्थ बिल " को चिकित्सको द्वारा सुझाये गये आवश्यक संशोधनो को बिल में शामिल किया
जावें इस दौरान, डॉ लक्ष्मण गुर्जर डॉ धनराज मधुर डॉ महेंद्र चौहान, डॉ बीएस मीणा, डॉ पुखराज मीणा, डॉ विनोद शर्मा,

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...