ad

Thursday, March 23, 2023

राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर के ब्लॉक अध्यक्ष बने मान मल मीणा

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
राजस्थान शिक्षक संघ अंबेडकर बूंदी ब्लॉक के चुनाव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बूंदी रणजी टॉकीज के सामने में चुनाव अधिकारी  दिनेश कुमार वशिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक राम सिंह मीणा व शंभू दयाल मेहरा की उपस्थिति में निर्विरोध संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष मानमल मीणा , उपाध्यक्ष मोहम्मद नियाज ,मंत्री बाबूलाल मेहरा ,कोषाध्यक्ष  बाबूलाल , महिला मंत्री गरिमा , प्रांतीय महासमिति में शंभू दयाल मेहरा, साबू लाल ,मीणा, धनराज मीणा, जिला महासमिति में रामचरण, धनराज मीणा शारीरिक ,शिक्षक, लेखराज, राम सिंह ,रामलाल ,बाबूलाल , इंद्र सहाय, शंकरलाल, उपस्थित शिक्षक जिला अध्यक्ष साबूलाल मीना, पूर्व बूंदी ब्लॉक अध्यक्ष धनराज मीणा, जिला उपाध्यक्ष जवाहर लाल मेघवाल, जिला महामंत्री दिनेश कुमार वशिष्ठ, माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि  लेखराज मीणा, संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि इंद्र सहाय, कार्यालय प्रभारी रामलाल प्रतिहार, जिला संगठन मंत्री रामचरण, विद्यालय सहायक प्रतिनिधि राजाराम, लोकेश कुमार राठौड़, दयाराम गुर्जर, गरिमा , सुरेखा , प्रज्ञा , सोनू कुमार चौहान, उदालाल , विमल सालवी , हेमराज , बाबूलाल , रामगोपाल इत्यादि  शिक्षक मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...