ad

Friday, March 24, 2023

कुड़ोस इंटरनेशनल स्कूल के KG विद्यार्थियों ने अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड में जीता गोल्ड

राजेश खोईवाल
बूंदी (राजस्थान टीवी न्यूज)
अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पियाड परीक्षा में विद्यालय के नन्हें छात्रों ने विभिन्न विषयों में स्वर्ण एवं रजत पदक जीते। यह परिक्षा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की गई जिसमे 25 देशों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । ऐसा पहला अवसर है कि LKG & UKG के छात्र - छात्राओं ने भी इस परीक्षा में भाग लिया i इसी परिक्षा के अन्तर्गत गणित विषय में L.K.G और U.K. G के विद्यार्थी ने भाग लिया। जिनमें से 20 विद्यार्थियों ने जो की इस प्रकार है LKG से सृष्टि काला, आयुष जैन, ग्रंथना हाड़ा, रिधांश, जिनय जैन, सर्वज्ञ, परमार्थ प्रिंशा जैन, कविश सिंह हाड़ा, अली असगर, अर्णव, अयान अधिकारी सैफदीन दबावाला, वृंदा, हर्षन जैन, कनिष्क सिंह हाड़ा, अरांशी जिंदल रिद्धि दौलतानी, आरव् गौड़, भवित् जैन ने लगातार स्वर्ण पदक लेते हुए सर्वोत्तम स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में LKG से शिविका शर्मा और अंशिका प्रजापति ने रजत पदक लेते हुए परिक्षा में अपना स्थान ग्रहण किया। इसी क्रम में अंग्रेजी विषय के अन्तर्गत LKG कक्षा से ग्रंथना हाड़ा, सृष्टि काला तथा UKG से अली असगर रिधांश परमार्थ अंशिका प्रजापति, रिद्धि दौलतानी ने लगातार यहाँ भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया। तथा LKG की शिविका शर्मा UKG की यागनिका सोलंकी और राज्यवर्धन सिंह ने रजत पदक प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया, इसी क्रम में UKG के आरव् गर्मा ने कास्य पदक लेकर सुशोभित हुए, परिक्षाओं के इसी क्रम में पर्यावरण अध्ययन के अन्तर्गत भी विद्यालय के छात्र- छात्रा पीछे नहीं रहे। इस क्रम में भी UKG के अली असगर रिद्धांश, अयान अधिकारी, रिद्धि दौलतानी, साँची, अंशिका प्रजापति ने फिर से एक बार स्वर्ण पदक जीत कर विद्यालय का मान बढ़ाया । विद्यालय में प्रति वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावक भी रुचि पूर्वक भाग लेते है। ऐसी परिक्षाएँ विद्यालय और विद्यार्थियो के सर्वागीण विकास में चार चाँद लगाने का कार्य करती है जिन्हे विद्यालय पूर्ण रूप से सहयोग पूर्वक पूरा करने में प्रयास रत रहता है I इस अवसर पर निदेशक महोदय एवं प्रिंसिपल महोदया जो ने हर्ष प्रकट करते हुए विद्याथियों की प्रशंसा कर के मनोबल बढ़ाया

No comments:

Post a Comment

चंद्रभागा नदी में श्रमदान कर ली नदी को स्वच्छ बनाने की शपथ

राजेश खोईवाल (राजस्थान टीवी न्यूज) ग्राम सथुर में 2 वर्ष से हम लोग संस्था से जुड़े हुए हैं व समाज सेवीयो द्वारा हफ्ते में एक दिन...